■लोरमी आसपास ख़बर : ■अंगना मा शिक्षा का प्रशिक्षण सम्पन्न.
संकुल केन्द्र डिंडौरी में ‘अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत मास्टर ट्रेनर दीपांजली बाला शांडिल्य के द्वारा संकुल केन्द्र फूलवारी एफ एवं डिण्डौरी के शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया जिस प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से उन माताओं को जिनके बच्चे 5 से 8 वर्ष के है उन्हेे जागरूक करने हेतु शिक्षक और शिक्षिकाओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए 10-10 माताओं को किसी सुरक्षित स्थान पर एकत्र कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु 13 बिन्दुओं के आधार पर गतिविधियों का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समझाया गया! इस कार्यक्रम में शिक्षक की पूर्ण सहभागिता रही और अपने विद्यालय ग्राम के माताओं को जागरूक करने हेतु संकल्प लिए! इन बिन्दुओं में चित्र देखकर बता पाना, कहानी सुनाना, आओ लिखना सीखे, आओ खेल खेले, लुका-छिपी का खेल, आओ शब्द बनाए, आओ नाचे गाये, आओ अलग करें, क्रम से जमाना, गिनती सिखाना, जोड़ना, घटाना, तथा महसूस करना जैसे गतिविधियों को उदाहरण देते हुए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किए इसी के साथ मास्टर ट्रेनर के रूप में संकुल समन्वयक फूलवारी मिल्लू राम यादव के द्वारा भी बच्चों को उनके घर के गतिविधियों को शिक्षा से जोड़ते हुए माताओं को जागरूक करने हेतु उदाहरण स्वरूप – जैसे नीजि विद्यालय में जिस प्रकार अपने बच्चों का होमवर्क माताओं के द्वारा कराया जाता है और उनके क्रियाकलाप पर निगरानी की जाती है उसी प्रकार कक्षा 1ली से 3री पढ़ने वाले बच्चों के माताओं को भी अपने बच्चों की शालेय गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विविध आयामों का प्रयोग करते हुए प्रारंभिक शिक्षा से शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु जागरूक करने की जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य मनोहर लाल अहिरवार द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने तथा उन्हे फील्ड पर प्रस्तुत करने और अपने दायित्व का उचित निर्वहन करने की बात कही । आज के प्रशिक्षण में डिण्डौरी समन्वयक शाबीर खान, तिलकपुर समन्वयक रामभरोस ठाकुर तथा राम्हेपुर एन समन्वयक उमेंद लाल डड़सेना सहित सभी 18 स्कूल के शिक्षक तथा अन्य संकुल से भी शिक्षक उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किए ।
【 रिपोर्ट, ओंकार सिंह राजपूत,लोरमी-छत्तीसगढ़. 】
■■■ ■■■