■प्रेमचंद सम्मान : ■साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान.
3 years ago
306
0
भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम नार्वे और स्पाइल दर्पण पत्रिका नार्वे के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर नार्वे से आयोजित आनलाइन समारोह में हिंदी के प्राध्यापक और साहित्यकार डॉ सुधीर शर्मा को मुंशी प्रेमचंद अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया है।
नार्वे से संयोजक शरद आलोक ने बताया कि यह सम्मान श्री शर्मा को ओस्लो के मेयर और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की आनलाइन आतिथ्य में प्रदान किया गया है। डॉ सुधीर शर्मा अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्रिका शोध प्रकल्प का पिछले पच्चीस साल से संपादित कर रहे हैं। वे पंद्रह से अधिक देशों में आयोजित हिंदी सम्मेलनों में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
■■■ ■■■