■4 अगस्त जन्मदिवस पर विशेष : ■अदभुत हरफनमौला कलाकार स्व.किशोर कुमार.
●लेख, जयदेब गुप्ता मनोज़.
[ धनबाद-झारखंड ]
हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार का हर हरकतो से फिल्मी दुनिया के हर निर्माता, निर्देशक, निर्देशिका,गीतकार,संगीतकार,अभिनेता,अभिनेत्री,गायकगायिकाए परिचीत थे किशोक कुमार कब कया करेगा किस भेस भूसा मे आकर कया कया हरकत् करेगा वह किसी भी फिल्मी लोगो को मालुम नही था। कभी छाता लेकर रिकोडिंग स्टुडियो मे घुस जाना तो कभी बच्चो के आवाज करके स्टुडियो मे सभी को अवाक कर देते थे।एक बार लता मंगेशकर ने किशोर कुमार से एकबार पुछा था किशोर दा लोग आपको पागलमनमौजी कहते है आपको बुरा नही लगता है ? तुरन्त किशोर कुमार जवाब था लोग मुझे पागल कहे मनमौजी कहे इससे मुझे कोई फर्क नही पडता है मुझे एैसे हरकत करने मे मजा आता है ओर लोगो को भी मजा आता है ।
लता जी ने एकबार कहा था जब वह नईनई फिल्मी जगत मे आई थी उस समय ट्रेम मे चडकर रोज आनाजाना पडता था।
रिकोडिंग स्टुडियो तक मैने गौर किया एक लडका ट्रेन पर मेरा पीछा कर रहा है जब रिकोडिंग स्टुडियो पहूचा तो देखा देखा वह लडका मेरा पीछा करते_करते यहा तक पहूच गया मैने इसकी शिकायत उपर तक कर दी तो मुझे बताया गया यह अशोक कुमार के भाई किशोर कुमार है बहुत अत्छा गाता है ओर गायक बनने आया है ।बैसे किशोर कुमार की शुरूवात मे एक अभिनेता के रूप मे आ आए थे ।सर्व प्रथम 1946 मे फिल्म शिकारी मे अपन् बडे भाई अशोक कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था। ओर पहली बार सदाबहार अभिनेता देवानंद के लिए फिल्म जिद्दी मे अमर गायक व नायक कुन्दन लाल सहगल साहब के शैली मे पहला गाना _मरने के दुआए कयू मांगू,,,,गाया था। कयूकि किशोर कुमार सहगल के बहुत बडे प्रशंसक थे फिल्म जिद्दी तो सफल हुई लेकिन किशोर कुमार को गायन के लिए कोई सफलता के कोई खाश फायदा नही हुआ। ओर आगे कुछ समय के लिए कोई काम भी नही मिला ओर ना ही कोई पहचान वन पाई।कुछ वर्षो बाद निर्माता फणी मजुमदार द्वारा निर्मित फिल्म आंदोलन मे नायक का अभिनय करने का मौका मिला लेकिन फिल्म पुरी तरह असफल रही। फिर 1954 मे बिमल राय की फिल्म नौकरी मे एक बेरोजगार युवक की भूमिका मिली तो किशोर कुमार ने अपने अभिनय प्रतिभा से सभी को अवाक कर दिया। इसके बाद तो किशोर कुमार के पास फिल्मो की लाईन लग गई थी।1955 मे फिल्म बापरे बाप 1956 मे नई दिल्ली 1957 मे मिस मेरीओर आशा 1958 मे चलती का नाम गाडी मे भी अभिनय व गायन किया।
किशोर कुमार बहूमुखी प्रतिभा के धनी थे उन्होने अभिनय, गायन,फिल्म निर्माता,निर्देशक,संगीतकार, ओर लेखक की भी सफल भूमिका निभायी।
सच कहा जाए तो फिल्मी दुनिया मे एैसा अदभूत कलाकार दुसरा देखने को नही मिला।
आज जन्मदिन पर महान कलाकार किशोर कुमार को शत:शत: नमन ।
[ लेखक संपर्क-
94311 51220 ]
■■■ ■■■