- Home
- Chhattisgarh
- ■प्रकाश चंद्र मण्डल की दो काव्य संग्रह ‘शब्दों की खोज में’ [हिंदी] और ‘एक फ़ालि रोदुरर’ [बांग्ला] का विमोचन.
■प्रकाश चंद्र मण्डल की दो काव्य संग्रह ‘शब्दों की खोज में’ [हिंदी] और ‘एक फ़ालि रोदुरर’ [बांग्ला] का विमोचन.
♀ आयोजन ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’,’बंगीय साहित्य समिति’ और ‘बंगीय क्रिष्टि परिषद.
♀ मुख्य अतिथि जी.अच्युत राव [ मुख्य महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र ]
♀ सभापति गोविंद पाल [ अध्य्क्ष,मुक्तकंठ साहित्य समिति ]
♀ विशेष अतिथि डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, रजनीकांत श्रीवास्तव, दीपक सरकार
♀ आलेख पाठ सरला शर्मा, दुलाल समद्दार, समरेन्द्र विश्वास
♀ संचालन ओमप्रकाश शर्मा,आभार प्रदर्शन डॉ. बीना सिंह
♀ विशेष उपस्थिति डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी [ अध्य्क्ष, बंगीय साहित्य संस्था ], प्रदीप भट्टाचार्य [संपादक ‘छत्तीसगढ़ आसपास’],समीर रायचौधुरी [महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र]
■भिलाई :
_________
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’,’बंगीय साहित्य संस्था’ और ‘बंगीय क्रिष्टि परिषद’ के सयुंक्त तत्वाधान में प्रकाश चंद्र मण्डल की दो काव्य संग्रह ‘शब्दों की खोज में’ [हिंदी] और ‘एक फालि रोदुरर’ [बांग्ला,अर्थात एक टुकड़ा धूप का] विमोचन आमंत्रित अतिथियों के हाथों सम्पन्न हुआ. विमोचन के अवसर पर प्रकाश चंद्र मण्डल परिवार की धर्मपत्नी सुमिता मण्डल व पुत्र अनुभव मण्डल के साथ पुत्री एवं पारिवारिक रिश्तेदार मित्रगण उपस्थित थे. देवब्रत मजूमदार और दीपेन्द्र हलदार ने बांग्ला एवं हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर डॉ. नौशाद सिद्दीकी, ओमवीर करण,स्मृति दत्ता, बाणी चक्रवर्ती, दिपाली दासगुप्ता, गीता सरकार, पुलिन बिहारी पाल,मिथुन दास, रविन्द्र नाथ देबनाथ, तड़ित मजूमदार, पल्लव चटर्जी,देवब्रत राय, गोपेश रंजन, परितोष बनिक,परमिंदर सिंह,तरुण कनरार,हेमंत जगम,देवाशीष बिश्वास,प्रियंका,नितिन राजन,आशुतोष देवांगन, शुभेन्दु बागची,आशीष चक्रवर्ती, आगासे के अलावा भारी संख्या में गणमान्य सुधिजन उपस्थित थे.
■■■ ■■■