- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच का परिचय सम्मेलन.
■छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच का परिचय सम्मेलन.
♀ अग्रवाल समाज़, छत्तीसगढ़
♀ अग्रवाल समाज सदैव रहा है दानवीर समाज़-सत्यनारायण शर्मा
♀ परिचय सम्मेलन से प्रत्याशी चयन के लिए होता है मील का पत्थर-बृजमोहन अग्रवाल
छत्तीसगढ़ : रायपुर :
_________
•छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच का दो दिवसीय ‘एजुकेटेड परिचय सम्मेलन’ 28 और 29 अगस्त,2021 को सम्पन्न हुआ. आयोजन ‘श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला’ में सम्पन्न हुआ. परिचय सम्मेलन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल थे.
मंचस्थ अतिथि समाजसेवी रामजी लाल अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, अनिल रामदास, महेंद्र सेकसरिया, जयदेव सिंघल, मीनू लाल अग्रवाल, हरि वल्लभ अग्रवाल,संध्या अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल उपस्थित थे.
समाज़ को सम्बोधित करते हुए हरिवल्लभ अग्रवाल ने कहा- समाज़ में उच्च शिक्षित बच्चों के लिए ‘एजुकेटेड परिचय सम्मेलन’ का आयोजन सफल सिद्ध हुआ.
परिचय सम्मेलन में संपादक मंडल के संयोजक अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में संपादक टीम द्वारा प्रकाशित बायोडाटा पत्रिका ‘सुनहरे पल’ का विमोचन किया गया.
परिचय सम्मेलन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच’ द्वारा ये आयोजन विगत 9 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है.
【 रिपोर्ट, राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल न्यूज़ ग्रुप,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】
■■■ ■■■