- Home
- Chhattisgarh
- ■शहर आसपास: ■मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का कुम्हारी आगमन. ■गुरु सम्मान समारोह में जनसभा को सम्बोधित, लोकार्पण एवं भूमिपूजन.
■शहर आसपास: ■मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का कुम्हारी आगमन. ■गुरु सम्मान समारोह में जनसभा को सम्बोधित, लोकार्पण एवं भूमिपूजन.
♀ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से पढ़ाई.
♀ अब आगे बढ़ने में अंग्रेजी बाधा नहीं.
♂ कुम्हारी
_________
मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का शिक्षक दिवस पर कुम्हारी आगमन ऐतिहासिक सिद्ध हुआ। कुम्हारी नगर पालिका में पेयजल की किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए उन्होंने 98 करोड़ रुपए के माध्यम से पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस पर ही मुख्यमंत्री ने कुम्हारी में 15 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया। इस तरह 57 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात दी है।
नगरपालिका परिषद कुम्हारी के तत्वावधान में गरिमामयी व भव्य गुरू सम्मान समारोह हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में किया गया था।
दोपहर 12 बजे सुप्रसिद्ध लोकगायिका अल्का चन्द्राकर व उनकी पार्टी ने हजारों लोगों के समक्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
छत्तीसगढ़ के जाने माने कवि मीर अली ने छत्तीसगढ़ी में “नंदा जाही का रे…” कविता का यादगार सस्वर पाठ किया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृषणन के योगदान को नमन करते हुए कहा -“हमने छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश में शिक्षा की प्रगति हमारी सबसे जरूरी प्राथमिकताओं में से है। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाना चाहते थे, लेकिन आर्थिक एवं अन्य दिक्कतों की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था। हमने आरंभिक रूप से 27 इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किये और लोगों ने इसे काफी सराहा। यहाँ की उच्चस्तरीय सुविधा, शैक्षणिक स्तर, लाइब्रेरी, अधोसंरचना, विज्ञान लैब और हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत ने इन संस्थानों को काफी ऊँचाई दी। अब यहाँ एडमिशन की काफी माँग होती है। अब हमारे बच्चे भी दिल्ली, चेन्नई और मुंबई में फर्राटे से अंग्रेजी बोलने में हिचकेंगे नहीं। यह बड़ा काम हुआ है।”
मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा -“हम भाग्यशाली हैं कि पाटन क्षेत्र में हमारे पूर्वजों ने शिक्षा के लिए बड़ा काम किया। आजादी के पूर्व यहाँ 6 हाईस्कूल थे। शिक्षा को लेकर हमारे पूर्वजों का यह कार्य स्तुत्य है। स्वामी आत्मानंद ने विवेकानंद विद्यापीठ के माध्यम से अबुझमाड़ के बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य किया। यहाँ के बच्चे पढ़ाई में शानदार रहे हैं। जब हमने यह नवाचार आरंभ किया तब इन विद्यालयों का नाम स्वामी आत्मानंद के नाम पर रखने का निश्चय किया।”
शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पाटन विधानसभा के सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने 70 सेवानिवृत शिक्षकों और समारोह में उपस्थित 500 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया।
विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभा में अपनी बात रखते हुए कहा -“पढ़ई तुंहर द्वार और अनेक नवाचारों के माध्यम से हमने प्रदेश में शिक्षा के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है।”
दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा -“शिक्षा के क्षेत्र में अनेक तरह के नवाचार हमने किये हैं। इसके साथ ही लोगों के रोजगार के लिए, प्रदेश की जनजातीय आबादी एवं सभी वर्गों के लिए अच्छा कार्य किया है।”
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया ने कहा -“मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सभी नगरीय निकायों में लोगों की बुनियादी सुविधाओं के लिए बहुत अच्छा कार्य हो रहा है।”
सभा को शिक्षाविदृ ओ.पी.वर्मा ने भी अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चों से चर्चा भी की। इस मौके पर उन्होंने शुभ्रा सोनकर से पूछा -“बेटा कैसा लग रहा है यहाँ?”
शुभ्रा सोनकर ने बताया कि उसे यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है। ऋतु चौधरी ने बताया कि यहाँ के टीचर बहुत अच्छे हैं। लाइब्रेरी भी अच्छी है और हम तेजी से अंग्रेजी सीख रहे हैं। नीलम साहू ने कहा कि हमारा स्कूल बहुत अच्छा है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को बहुत सी शुभकामनाएं दीं।
कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया -“कुम्हारी में जहाँ पर डंप यार्ड था वहाँ पर अभी खूबसूरत फलोद्यान बना दिया गया है। यहाँ 6 प्रजातियों के पौधे रोपे गये हैं। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह फलोद्यान देखा। यह गौठान के पास बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने गौठान में उत्पादित हो रहे वर्मी कंपोस्ट देखे। मुख्यमंत्री ने यहां पर 3 एकड़ में लगाया गया केला बाड़ी भी देखा और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को लाभांश का दो लाख रुपए का चेक भी सौंपा।”
यहाँ कार्यरत महिलाओं ने बताया कि गौठान में 9 लाख में गोबर क्रय किया गया और 14 लाख रुपए का वर्मी कंपोस्ट बेचा गया। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह के नवाचार के माध्यम से कड़ी मेहनत करते रहें।
मुख्यमंत्री ने आमों की प्रजाति के बारे में भी पूछा। सीएमओ ने बताया कि यहां आम्रपाली, तोतापरी जैसे आम की प्रजाति भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने गौठान में आने वाले मवेशियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि गौधन न्याय योजना के माध्यम से लोगों को इसी तरह लाभ देते रहें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डा. अम्बेडकर सार्वजनिक मांगलिक भवन का लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के. रवि कुमार, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, पवन अग्रवाल, सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा, आई.जी. विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी श्री प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सभा में विशेष रूप से नीतू रावते सहित अन्य पार्षदगण, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश वाहने, विक्रमशाह ठाकुर, रफेल थोमस, खिलावन चौहान व कुम्हारी प्रेस क्लब के पत्रकारगण, सामाजिक कार्यकर्ता करूणा मेश्राम, दुर्गा वाहने, प्रेमलता डोंगरे, वरिष्ठ नागरिकगण हेतराम पटेल, बी.एल. यदु, मुरारीलाल साव, नागोराव वाहने, मुकुन्द राठोड एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह में लगभग पांच हजार पब्लिक उपस्थित थी।
– हाट बाजारों के लिए 2 मोबाइल मेडिकल यूनिटों को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
हाट बाजारों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दो मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाई। उल्लेखनीय है कि 30 हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिटों में इसके माध्यम से इलाज हो रहा है।
[ ●सुरेश वाहने,डॉ. नौशाद सिद्दीकी, ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■