- Home
- Chhattisgarh
- ■दूरदर्शन छत्तीसगढ़ के ‘हमर पहुना’ में परसराम साहू और मुन्ना लाल देवदास.
■दूरदर्शन छत्तीसगढ़ के ‘हमर पहुना’ में परसराम साहू और मुन्ना लाल देवदास.
♀ रायपुर
_________
शिक्षक दिवस पर हमर पहुना कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक परसराम साहू गुरुजी कुम्हारी, मुन्ना लाल देवदास कोंदकेरा गरियाबंद जिले से भाग लिया।
भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के परिचय, दर्शन,गुरूकुल, आधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं आनलाइन शिक्षा पर साहू जी ने बताया कि गुरू आचार्य एवं विद्यार्थी परिवार होता था। यहां रहकर सभी को समान शिक्षा दी जाती थी साथ ही शस्त्र विद्या भी सिखाया जाता था। जिससे अपने जीवन में अपने अर्जित ज्ञान का उपयोग करें जरूरत पड़ने पर मातृभूमि की रक्षा हेतु पीछे ना रहे। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार हेतु शासन विशेष ध्यान रखें।
देवदास जी ने कहा कि राधाकृष्णन जी ने विदेश में भी भारतीय जीवन शैली,संस्कृति का परचम लहराया है। अपने नवाचार एवं गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में आर्थिक सहायता देते हैं। शिक्षक का व्यवहार छात्र,समाज, और राष्ट्र हित में हो।
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता अपितु बाद में उसका दायित्व और बढ़ जाता है अब उसे समाज सेवा के साथ अपने अनुभव से परिष्कृत समाज का निर्माण करने की जिम्मेदारी होती है.
■■■ ■■■