- Home
- Chhattisgarh
- ■दुर्ग : जैन मुनी का देवलोकगमन.
■दुर्ग : जैन मुनी का देवलोकगमन.
3 years ago
105
0
●जैन मुनी श्री विवेकमुनी म.सा का आज़ देवलोकगमन.
●अंतिम संस्कार शाम 4 बजे मंगल साधना केंद्र मंगलम चरोदा-भिलाई, छत्तीसगढ़ में किया जाएगा.
आज़ दुर्ग में जैन मुनी श्री विवेकमुनी म.सा.का सुबह 7 बजे संथारा सहित देवलोकगमन हुआ है. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक गज केसरी गुरुदेव गणेशी लाल जी म.सा. के शिष्य तेला तप अराधक उप प्रवर्तक म.सा का सुबह 7 बजे संथारा सहित देवलोकगमन हो गया. बैकुंठी यात्रा 12.30 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन से शनिचरी बाजार, गांधी चौक,जवाहर चौक,मोती कॉम्प्लेक्स होते हुए निकलेगी.
अंतिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार मंगल साधना केंद्र मंगलम चरोदा में शाम 4 बजे होगा. आज़ जैन समाज के व्यापारी अपनी दुकानें दिनभर बंद रखेंगे.
■■■ ■■■