- Home
- Chhattisgarh
- ■गाँधी जयंती पर विशेष : ■शमशीर सिवानी ‘घायल’.
■गाँधी जयंती पर विशेष : ■शमशीर सिवानी ‘घायल’.
♀ गीत
♀ शमशीर सिवानी ‘घायल’.
[ भिलाई-छत्तीसगढ़ ]
क्या क्या होता देख ले गांधी आज तेरे इस देश में।
रावण सारे घूम रहे हैं श्रीराम के भेष में।।
सुबह से इनके जाम चले है,
रात में इनके फूल खिले हैं,
आस्तीनों में सांप पले है,
नाम पर तेरे खूब छले है,
कर रहे टुकड़े टुकडे तेरे बची लंगोटी वेश में।
क्या क्या होता देख ले गांधी आज तेरे इस देश में।
रावण सारे घूम रहे हैं श्रीराम के भेष में।।
चमचे जिनके चरण धरे हैं,
वर्दी जिनमें शरण करे हैं,
ये जो चाहे वो ग्रहण करे हैं,
रात में सीता हरण करे हैं,
रावण से भी आगे निकले ये अपहरण के केस में ।
क्या क्या होता देख ले गांधी आज तेरे इस देश में।
रावण सारे घूम रहे हैं श्रीराम के भेष में।।
सारे नेता है अवसरवादी,
हिंसक हुए अहिंसावादी,
खतरे में पड़ रही है आजादी,
देश की हो रही है बर्बादी,
नोच रहे हैं गांधी तुझको तेरे ही अवशेष में
क्या क्या होता देख ले गांधी आज तेरे इस देश में।
रावण सारे घूम रहे हैं श्रीराम के भेष में।।
●कवि संपर्क-
●97526 83024
◆◆◆ ◆◆◆