- Home
- Chhattisgarh
- ■सेवा समर्पण कार्यक्रम : ■साहित्यकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’,मो. यूनुस दनियालपुरी,उमेश अग्रवाल और नागेश ठाकुर सम्मानित.
■सेवा समर्पण कार्यक्रम : ■साहित्यकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’,मो. यूनुस दनियालपुरी,उमेश अग्रवाल और नागेश ठाकुर सम्मानित.
♀ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देशभर में 7 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम.
♀ भारतीय जनता पार्टी [सांस्कृतिक प्रकोष्ठ] द्वारा आयोजित.
♂ कोरबा
_________
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में सात अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के संयोजक एवं छालीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता,निर्देशक,लेखक,गायक एवं अभिनेता राजेश अवस्थी ने भाजपा कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह , प्रदेश सह संयोजक शरद श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष फिल्मकार गजेन्द्र श्रीवास्तव के साथ कोरबा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.माणिक विश्वकर्मा’नवरंग’, मो.यूनुस दनियालपुरी, उमेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ अभिनेता नागेश ठाकुर का फिल्मकार गजेन्द्र श्रीवास्तव के कोसाबाड़ी निवास में श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में राजेश अवस्थी ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सम्मानित साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं की एवं अभिनेता ने अभिनय की बानगी प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला भाजपा की उपाध्यक्ष उमाभारती शराफ़, फिल्म निर्माता क्रांति शर्मा, डॉ.धर्मेश दास ,तरल सोलंकी ,अंजना श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव ,पूजा श्रीवास्तव एवं राधेश्याम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ.धर्मेद्र दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सम्मान समारोह से पूर्व राजेश अवस्थी द्वारा कोरबा वृद्धाश्रम में फल वितरण के पश्चात वृक्षारोपण किया गया।
■■■ ■■■