- Home
- Chhattisgarh
- ■डॉ. सुशील त्रिवेदी को नार्वे का गांधी पत्रकारिता सम्मान.
■डॉ. सुशील त्रिवेदी को नार्वे का गांधी पत्रकारिता सम्मान.
♀ रायपुर
_________
वरिष्ठ आलोचक, साहित्य अकादमी के सदस्य और छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी को गांधी जयंती पर नार्वे में आयोजित आनलाइन समारोह में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान आनलाइन समारोह के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र तिवारी ने प्रदान किया। इस अवसर पर नार्वे के पूर्व संस्कृति मंत्री के अलावा सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री मेधा पाटकर, वर्धा के कुलपति डॉ रजनीश शुक्ल, छत्तीसगढ़ मित्र से डा सुधीर शर्मा सहित अनेक कुलपति और साहित्यकार उपस्थित थे। संचालन नार्वे के स्पाइल दर्पण पत्रिका के संपादक डॉ सुरेश चंद्र शुक्ल ने किया। यह आयोजन भारतीय नार्वेजीय सूचना फोरम ने किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व शीर्ष आईएएस अधिकारी रहे डा सुशील त्रिवेदी ने तीस से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है जिसमें पत्रकारिता, आलोचना, कला, संस्कृति, छत्तीसगढ़ और बहुविध विषय शामिल हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक हैं।
■■■ ■■■