- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई.
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए एक बार फिर आवेदन शुरू किए हैं। इससे पहले जून 2020 में ही आवेदन लिए जा चुके थे। सीजीपीएससी की इस भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 178 है। जो अभ्य छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा 2020 में भाग लेने के इच्छुक हों और जरूरी आवेदन योग्यता पूरी करते हों वे सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीजीपीएससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां,
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 11-10-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30-10-2021
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि : 31-10-2021 से 04-11-2021 तक।
परीक्षा की तिथि – 05-12-2021
आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता – साइंस वर्ग से 12वीं पास और संबंधित विषय (Science, Environmental Science, Mathematics/ Statistics/ Agriculture/ Botany/ Computer Applicant/ Forestry/ Geology/ Gardening / Physics/ Animal Science/ Zoology) में बीएससी की डिग्री। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन शर्तों व योग्य की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
ऐसे करें अप्लाई,
– आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट -website psc.cg.gov.in पर जाएं.
– वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन के तहत “Online Application” पर क्लिक करें.
– इसमें “PCG FOREST SERVICE (COMBINED) EXAMINATION -2020” पर क्लिक करें.
– अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके, प्रोफाइल क्रिएट करें, फिर पोर्टल पर लॉगइन कर उस पोस्ट को चुनें जिसके लिए अप्लाई कर रहे हैं.
– इसके बाद डिटेल भरें और फीस जमा करें.
– फॉर्म सबमिट होने के बाद प्रिंट ले लें.