- Home
- Chhattisgarh
- ■बिलासपुर खबर : ■रास गरबा का आयोजन.
■बिलासपुर खबर : ■रास गरबा का आयोजन.
♀ विनोबा नगर
♀ महाष्टमी पर भव्य रास गरबा.
बिलासपुर विनोबा नगर में मे धूम धाम से किया गया रास गरबा का आयोजन-L-7 विनोबा नगर एवं नायडू डांस क्लास के संयुक्त तत्वाधान में महाष्टमी पर भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया,इस हेतु विगत 5 दिनों से प्रतिभागियों का अभ्यास चल रहा था और कल समापन हुआ,आयोजन के बारे मे समिति के संजय मुरारका ने बताया कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने एवं आपसी स्नेह बनाये रखने के उद्देश्य से कॉलोनी में लगातार विभिन्न आयोजन किये जाते है और उसी कड़ी मे इस वर्ष रास गरबा का आयोजन किया गया था जिसमे बेस्ट मेल डांसर,बेस्ट फीमेल डांसर,बेस्ट कॉस्ट्यूम,बेस्ट एक्टिव पार्टिसिपेंट का पुरस्कार दिया गया एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर आयोजन समिति से संजय मुरारका,नायडू डांस के संचालक हरि नायडू,अशोक मिश्रा,वेंकट मूर्ति,विमल केडिया,राकेश शर्मा,राहुल सोनी,गोलू चौहान महिला समिति से शालिनी मिश्रा, हिमानी मुरारका,प्राची मालवीय,कांता केडिया,वर्षा सोनी,मुनमुन नायडू आदि उपस्थित थे।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
■■■ ■■■