- Home
- Chhattisgarh
- ■रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक. ■कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा-अनुशासनहीनता के दायरे में आने वाले विधायकों पर होगी कार्यवाई.
■रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक. ■कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा-अनुशासनहीनता के दायरे में आने वाले विधायकों पर होगी कार्यवाई.
♀ रायपुर
_____
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा- ढाई-ढाई साल के सीएम कोई मुद्दा नहीं. भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था, प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर कामकाज ठप है. दरअसल बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा था- पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ आते रहते हैं, इस बार आएं तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से यह बात कहलवा दें कि ढाई-ढाई साल जैसी कोई बात नहीं. इसी संदर्भ को लेकर पुनिया जी ने कहा कि भाजपा के लिए भले ही यह मुद्दा हो सकता है पर हमारे लिए नहीं. उन्होंने कहा कि पिछली बार के चुनाव से इस बार ज्यादा बेहतर तरीक़े से लडेंगे और जीतेंगे भी.
पीएल पुनिया ने कहा- *विधायकों के बयान से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता. विधायकों के बयान को संज्ञान में लिया जाएगा. जो विधायक ‘अनुशासनहीनता’ के दायरे में आएगी,उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी●
■■■ ■■■