- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यिक आसपास : ■साहित्यकार सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा के जन्मदिन पर सम्मान व गोष्ठि.
■साहित्यिक आसपास : ■साहित्यकार सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा के जन्मदिन पर सम्मान व गोष्ठि.
♀ कुम्हारी
♀ ऋतम्भरा साहित्य समिति के संरक्षक सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर.
♀ 87वें जन्मदिन पर सम्मान व काव्य गोष्ठी.
ऋतम्भरा साहित्य समिति के संरक्षक, साहित्यकार सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा के 87 वें जन्मदिन पर काव्य गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन नरेश विश्वकर्मा ने व आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने किया.
संस्था के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने कहा कि “अछूत” और “देवकी का दर्द” जैसी मर्मस्पर्शी कहानियों और सामयिक कविताओं के लिए सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा जाने जाते हैं.
सादे किन्तु गरिमामयी इस आयोजन में संस्थाध्यक्ष श्री वर्मा ने शाल, श्रीफल भेंट कर सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा का आत्मीय सम्मान किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुशवाहा, सीएमओ कुम्हारी ने लम्बी उम्र की कामना करते हुए सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा को शुभकामनाएं दी.
सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा ने आयोजन से अभिभूत होकर अपने मन की बात रखी. उन्होंने कहा -“मानव सेवा ही सच्चा धर्म है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि मनुष्यता बची रहे. सम्मान के लिए मैं संस्था के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ.
प्रेस क्लब कुम्हारी में आयोजित इस गोष्ठी में हेमलाल साहू “निर्मोही”, डा. नौशाद सिद्दीकी, उभय राम साहू, बिसरूराम कुर्रे, लखनलाल साहू, जगन्नाथ निषाद, रघुनाथ देशमुख, किशनलाल रात्रे आदि ने कवियों ने कविता पाठ किया.
[ ●सुरेश वाहने ●डॉ. नौशाद सिद्दीकी* *ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
■■■ ■■■