- Home
- Chhattisgarh
- इस हफ्ते 7 में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
इस हफ्ते 7 में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
फेस्टिव सीजन के साथ ही बैंकों की छुट्टियों की भी शुरुआत हो गई है। बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं। अगर बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो इस हफ्ते बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। इस हफ्ते के 7 दिनों में से 6 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम बचा हुआ है तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर देख लें।
इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टियां,
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर वित्तीय वर्ष के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। बैंकों की छुट्टियों की इस लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में बैंक कई दिन बंद रहेंग। बैंकों की छुट्टियां हर राज्य और शहर के मुताबिक होती है। कुछ छुट्टियां राज्यों और शहरों के आधार पर होती है, जिसमें सिर्फ उस शहर के बैंक बंद रहते हैं। वहीं कुछ सरकारी छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होती है।
7 दिन में से 6 दिन बैंक बंद,
त्योहारों की शुरुआत के साथ बैंकों की लंबी छुट्टियां शुरु हो गई है। आन वाले दिनों में बैंक 6 दिन बंद रहने वाले है। इस हफ्ते बैंकों की 6 दिन की छुट्टी है। RBI द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक
• अक्टूबर 18: काटी बिहू के कारण असम के गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी है।
• अक्टूबर 19: ईद-उद-मिलाद के कारण नई दिल्ली, भोपाल, बलपुर, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू-कश्मीर, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नारपुर, रायपुर, रांची, पटना, श्रीनगर समेत देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
सिर्फ 1 दिन खुलेंगे बैंक,
• अक्टूबर 20: बाल्मिकी जयंती के कारण बेंगलुरु, चंडीगढ़, शिमला, कोलकाता, अगरतला शहर में बैंक बंद रहेंगे।
• अक्टूबर 22: ईद-उल-मिलाद-उल नकवी के कारण जम्मू कश्मीर , श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे।
• अक्टूबर 23: चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
• अक्टूबर 24: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी होगी।