- Home
- Chhattisgarh
- सीएम बघेल ने लिए कई बड़े फैसले, पढ़े पूरी खबर
सीएम बघेल ने लिए कई बड़े फैसले, पढ़े पूरी खबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल, फ़ील्ड स्तर के अधिकारी (आईजी/एसपी) करेंगे हर सप्ताह आम जनता से मुलाक़ात, मौक़े पर ही करेंगे समस्याओं का निराकरण। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस का जनता से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक।
मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में पुलिस अधिकारियों से की अपेक्षा, उनकी पुलिसिंग में कड़ाई और आचरण में मानवीय संवेदना झलकनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, जनता का विश्वास जीते छत्तीसगढ़ पुलिस। कोरोना काल में पुलिस के कार्य से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।
मुख्यमंत्री का सभी एसपी को आदेश, महिलाओं और बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित महसूस होना चाहिए। सरकार का फ़ोकस महिला सुरक्षा पर है। उन्हें पुलिस पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए।
मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय, 2.5 वर्षों से एक ही स्थान, थाने पर जमे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा तबादला।
मुख्यमंत्री ने किया प्रश्न, महिला सुरक्षा एप की क्या प्रगति है। इसका लाभ महिलाओं को मिलना चाहिए।
सभी आईजी को निर्देश, जनता जिन पुलिस कर्मचारियों से नाराज़ है, उनका चिन्हांकन करें आईजी और करें तबादला
फ़ील्ड के अधिकारी शाम को फ़ील्ड में निकलें, इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा।
ट्रैफ़िक सुचारु रूप से व्यवस्थित हो, इस बात का ध्यान रखें। सड़क हादसों की समीक्षा कर उसमें कमी लाने का प्रयास गंभीरता से करें।
आदिवासियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापसी के कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करें।