- Home
- Chhattisgarh
- ■ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ द्वारा सम्मानित.
■ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ द्वारा सम्मानित.
♀ डोंगरगढ़ राष्ट्र जागरण धर्म हमारा ध्येय से संचालित ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ द्वारा प्रदेश के सभी जिले में जिला स्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता.
♀ राजनांदगांव जिला में प्रतियोगिता का संचालन के संयोजक साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ थे.
ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए जिला स्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.राजनांदगांव जिला में प्रतियोगिता को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु जिला संयोजक का दायित्व साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर को सौंपा गया था. उन्होंने इस दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिला स्तरीय पदाधिकारियों में समन्वय बिठा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया.प्रतियोगियों के पंजीयन कार्य में बहुत मेहनत किए थे. इस समर्पण के लिए उन्हें श्रीराम मंदिर, वीआईपी रोड, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने सम्मानित किया .इस अवसर पर भजन गायक पद्म श्री भारती बंधु, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा, राष्ट्रीय सह महामंत्री डॉ. महेश कुमार शर्मा, योेगेश अग्रवाल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रान्त, चतुर्भुज अग्रवाल, संरक्षक, छत्तीसगढ़ प्रान्त , उर्मिला देवी उर्मि महामंत्री, छत्तीसगढ़ प्रान्त और देवेन्द्र सिंह परिहार, प्रांत संयोजक, मल्लिका रुद्र सहित प्रांत के अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न जिले के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित थे.सम्मानित होने पर अंकुर को साहित्यकारों के साथ ही मित्रों एवं शुभ चिन्तकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है.
■■■ ■■■