नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट.
अक्टूबर महीना खत्म होने में अब गिने-चुने दिन बचे हैं. त्योहारों के चलते नवंबर महीने में देश के कई प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. नवंबर में लगभग 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथ शनिवार के साथ रविवार भी शामिल हैं. जिन लोगों को नवंबर में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें छुट्टियों की लिस्ट देख लेना चाहिए और अपने काम की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न शहरों में बैंकों के लिए छुट्टियों की सूची जारी करता है. इन दिनों बैंक ग्राहक अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने छुट्टियों को तीन कैटगरी में बांटा है जिसके अंतर्गत बैंकों में अवकाश दिए जाते हैं. इन तीन श्रेणियों में-हॉलीडे अंडर निगोशिएबल एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स.
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी रखनी होती है. कहीं ऐसा न हो कि आप किसी काम से निकलें और बैंक उस दिन बंद हो. ऐसे में आपको वापस लौटना पड़ सकता है. यहां हम आपको बैंकों के हॉलीडे की पूरी लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में आप समय रहते अपने काम निपटा सकते हैं. बता दें कि हर महीने प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है. इसके साथ ही यहां हम आपको बताएंगे कि नवंबर, 2021 (Bank holidays in November 2021) में किन तारीखों को बैंकों में छुट्टी रहेगी.
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक,
1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के अवसर पर बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
3 नवंबर- नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
4 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/काली पूजा के अवसर पर बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में दिवाली (बाली प्रतिपदा)/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
6 नवंबर- गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
10 नवंबर- छठ पूजा/सायं अर्घ्य के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
22 नवंबर- कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
इन छुट्टियों के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 13 नवंबर, और 27 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. रविवार के कारण 7 नवंबर, 14, 21 और 28 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे.