- Home
- Chhattisgarh
- ■स्मृतिशेष श्रमिक नेता रोबिन दत्ता.
■स्मृतिशेष श्रमिक नेता रोबिन दत्ता.
♀ श्रमिक नेता रोबिन दत्ता स्मृति मंच द्वारा आयोजित.
♀ 8वीं पुण्यतिथि
♀ ‘वर्तमान समय में श्रम संगठनों की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी.
♀ विशेष उपस्थिति : एन एन राव,राजू लाल श्रेष्ठ,उज्ज्वल दत्ता.
♀ संगोष्ठी वक्ता : नोहर सिंह गजेंद्र, टी दिलेश्वर राव, जितेंद्र यादव,एच के आडील,चंद्रशेखर जनबन्धु,तापस चक्रवर्ती, बी जोगा राव औऱ राजकुमार सिंह.
●भिलाई
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यालय सेक्टर-7 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ के प्रथम अध्य्क्ष, वशिष्ठ श्रमिक नेता रोबिन दत्ता की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रमिकों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन एन राव (वरिष्ठ श्रमिक नेता) भिलाई इस्पात संयंत्र, एवं श्री राजू लाल श्रेष्ठ (वरिष्ठ श्रमिक नेता) असंगठित क्षेत्र सीमेंट कारखाना थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उज्जवल दत्ता (अध्यक्ष) बी एस पी वर्कर्स यूनियन (BWU) भिलाई ने की l सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री रोबिन दत्ता जी के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा मल्यारपन एवं श्रधा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l
इस अवसर पर संगोष्ठी में परिचर्चा के लिए ” वर्तमान समय में श्रम संगठनों की भूमिका ” विषय पर श्री नोहर सिंह गजेंद्र, श्री टी दिलेश्वर राव, श्री जितेंद्र यादव, श्री एच के आडील, श्री चंद्र शेखर जनबंधु, श्री तापस चक्रवर्ती, श्री बी जोगा राव, श्री राज कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन एन राव ने कहा कि वर्तमान समय में किसी भी यूनियन लीडर के लिए यह जरूरी है कि वह जिस कारखाना में काम कर रहे हैं उसके बारे में, श्रम कानूनों के बारे में, आंकड़ों को अच्छे से समझने तथा समझाने की जानकारी रखें l
श्री राजू लाल श्रेष्ठ ने कहा वर्तमान केंद्र सरकार कर्मियों से जुड़े 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर मात्र 04 श्रम कानून बनाने जा रही है, नया वेज कोड लागू किया जा रहा है इसलिए यह जरूरी हो गया है कि हर ट्रेड यूनियन नेता को हर प्रकार की जानकारी हो तभी वह प्रबंधन के साथ किसी भी मुद्दे पर चर्चा एवं अपनी मांगो को रख एवं मनवा सकता है l
अध्यक्षता कर रहे उज्जवल दत्ता ने कहा कि वर्तमान समय में आई डी एक्ट लागू होने से सभी श्रम संगठनों की महत्ता बढ़ गयी है l कर्मचारियों को अपने हितों की रक्षा करने वाले संगठन को चुनने का अधिकार मिला हुआ है यह बहुत अच्छी बात है l कर्मचारी उसी यूनियन की सदस्यता ग्रहण करें जिसमें उनका सम्मान तथा हक अधिकार सुरक्षित नजर आता हो l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सी नरसिंह राव, उदय दत्ता, चंदन सिंह, प्रेम सागर सिंह, संजय सेन, आलोक सिंह, राजेश कांत फिरंगी, रूपेन्द्र वाडबुदे, उत्पल दत्ता, टी लक्ष्मण मूर्ति, के रामू मेहत्तर, प्रवीण यादव, भवानी शंकर, सोनू पंडित, गोल्डी सोनी, दिपेस साहू, छत्रपाल साहू, वेंकट राव, अक्षय यादव, बाल कृष्णा, दिलीप शर्मा,
अशोक शर्मा, अल्केश्वर राव, साहिल कुमार, रामा राव, राजेश यादव, श्रीनिवास राव, महेंद्र वर्मा, राम चंद साहू, पी नरसिंभालु, प्रशांत दुवेदी आदि उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन संयोजक स्वर्गीय श्री रोबिन दत्ता स्मृति मंच शिवबहादुर सिंह ने एवं आभार प्रदर्शन सचिव लुमेश कुमार बी एस पी वर्कर्स यूनियन ने किया l
■■■ ■■■