- Home
- Chhattisgarh
- ■अखिल भारतीय संस्था ‘कवि संगम’ द्वारा राम काव्य प्रतियोगिता.
■अखिल भारतीय संस्था ‘कवि संगम’ द्वारा राम काव्य प्रतियोगिता.
♀ 110 प्रतियोगियों में घनश्याम श्रीवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
♀ विशेष उपस्थिति : जगदीश मित्तल, अशोक बत्रा,महेश शर्मा, योगेश अग्रवाल.
♀ कार्यक्रम संयोजक : देवेंद्र परिहार.
■रायपुर
अखिल भारतीय संस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा राम काव्य प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन रायपुर में संपन्न हुआ। राम काव्य पाठ प्रतियोगिता बड़ी दर्शक दीर्घा के बीच 26 जिलों के 110 प्रतियोगियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें श्री राम जी के शील, सौंदर्य ,पराक्रम, उदारता, परोपकार आदि विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत की गई।मुख्य अतिथि के रुप में श्री जगदीश मित्तल राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष, महामंत्री अशोक बत्रा, व सह महामंत्री महेश शर्मा व छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र परिहार थे। प्रथम स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी जिसमें कोरबा जिले से चयनित क्रमश: मानवी सिंह ,शिव साहू ,घनश्याम श्रीवास रायपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागी थे । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा से घनश्याम श्रीवास ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम राज्य स्तय पर गौरवान्वित किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। रायपुर निवासी दिव्यांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें 3100 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई तृतीय स्थान पर रायपुर की लक्ष्मी सूर्या रही जिन्हें 2100 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई , प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। राज्य स्तर के पश्चात् 15 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें जिले से घनश्याम श्री वास शिरकत करेंगे, उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की गई । कोरबा जिले की प्रतियोगिता में अभूतपूर्व सफलता के लिए जिले के अध्यक्षा गायत्री शर्मा व श्रेष्ठ संयोजन हेतु आशा आजाद को भी सम्मानित किया गया। माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ जो राष्ट्रीय कवि संगम कोरबा जिले के संरक्षक है उनका विशेष मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हुआ ।आयोजन को सफल बनाने में दिलीप अग्रवाल, मुकेश चतुर्वेदी, जितेंद्र वर्मा एवं अनेक साहित्यकारों नें महत्वपूर्ण योगदान दिया।
■■■ ■■■