- Home
- Chhattisgarh
- ■’शपथ फाउंडेशन’ : दीपावली मिलन समारोह.
■’शपथ फाउंडेशन’ : दीपावली मिलन समारोह.
♀ शपथ फाउंडेशन ने जरूरमंद दिव्यांगो को ट्राय सायकल वितरण किया.
♀ शपथ के बैनर में एक शपथ
♀ मैं अपने जीवनकाल में सामाजिक उत्तरदायित्व का पूर्ण रूप से पालन करूंगा और अपने आसपास स्वच्छता को बनाये रखूंगा और इस पुनीत कार्य हेतु और लोगों को प्रेरित करूंगा.
●भिलाई
‘शपथ फाउंडेशन’ द्वारा ‘दीपावली मिलन समारोह’ आयोजित कार्यक्रम में प्रभंजय चतुर्वेदी और ममता के मधुर भजन के बाद दिव्यांग मकसूदन साव और अमित साहनी का सम्मान करते हुए उन्हें ‘ट्राय सायकल’ प्रदान किया गया.
इस अवसर पर ‘शपथ फाउंडेशन’ के संरक्षक वीरेन्द्र सतपथी,अध्य्क्ष अशोक गुप्ता ने दीपावली बधाई देकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया.
समारोह में राजेश चौहान, बृजमोहन सिंह,इरफ़ान खान,अरुण सिसोदिया, के के झा,आदित्य सिंह, अरविंद सिंह, अरविंद जैन,पुरषोत्तम परवानी,अजय भसीन, केशव चौबे,आर के श्रीवास्तव, नागेंद्र मिश्रा, सुधाकर फूलमाली,प्रमोद जैन,आमिर अहमद, गोरा दास, डब्बू नाहर, उर्मिला उपाध्याय, शंकर लाल देवांगन, अनिल शुक्ला, विकास जायसवाल, सूरज साहू,राज अड़तिया, हेमंत सिंह, अभिषेक राय, दलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, लल्लन यादव,विकास सिंह,शरद मिश्रा, अरुण शर्मा, पप्पू सिंह के साथ ‘शपथ फाउंडेशन’ के उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य, कन्हैया चुरहे, कल्पना स्वामी,रश्मी सागर, आशु महाजन उपस्थित थे.
संचालन अनिल शुक्ला और कल्पना स्वामी,स्वागत वीरेन्द्र सतपथी, आभार अशोक गुप्ता ने किया. आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा के जानकारी अमिताभ भट्टाचार्य ने दी●
■■■ ■■■