- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई [पश्चिम मंडल] द्वारा ‘छठ महापर्व’ के अवसर पर तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
■भिलाई [पश्चिम मंडल] द्वारा ‘छठ महापर्व’ के अवसर पर तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
■भिलाई
भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान विभाग, जिला भिलाई (पश्चिम मंडल) के जिला संयोजक विनोद देवांगन एवं मंडल प्रभारी अशोक जैन के मार्गदर्शन एवं मंडल संयोजक छत्रपाल साहू के नेतृत्व में आज सेक्टर 07 स्थित शिवधाम तालाब में छठ महापर्व के पूर्व साफ सफाई कर आस पास मे उगे हुए खरपतवार, कटीले झाड़ियों की कटाई एवं तालाब के किनारे में पड़े हुए कूड़े कचरे को उठाकर कूड़ेदान पर डालकर स्वच्छ भारत स्वच्छ भिलाई का संदेश देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को सार्थक बनाने का एक विशेष प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा, जिला भिलाई (पश्चिम मंडल) के महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि उत्तर भारत का यह त्यौहार जिन्हें भारतवर्ष में पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और यह एक ऐसा महापर्व है जहां उगते हुए सूर्य के साथ डूबते हुए सूर्य को भी अर्ध दिया जाता है। ऐसे पावन पर्व पर आम जनमानस से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मना कर तालाब को स्वच्छ रखने की विशेष अपील की गई।
इसी परिपेक्ष्य में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे स्वच्छ भारत अभियान विभाग (पश्चिम मंडल) के संयोजक छत्रपाल साहू ने कहा कि जिस प्रकार हम भारतवासियों ने जन, जंगल, जमीन को बचाने का संकल्प लिया हुआ है। उसी प्रकार एक और संकल्प तलाब को बचाने का लेना होगा, क्योंकि तालाब भी एक जीवनदायिनी है। जहां पशु पक्षियों अपनी प्यास बुझाते हैं एवं हर अवसर पर तलाब की विशेष महत्ता होती है। इस हेतु, आगामी छठ महापर्व पर भिलाई वासियों से अपील की गई, कि भारतवर्ष में मनाए जाने वाले इस पावन महापर्व पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर स्वच्छता की एक नई मिसाल पेश की जाए, जिससे पूरे भारतवर्ष में हिंदुओं के इस पावन त्यौहार को एक गौरवशाली पहचान मिले, जिसका अनुसरण आम जनमानस में सदैव बना रहे और यह महापर्व सभी के लिए एक उदाहरण बने।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला भिलाई के पदाधिकारी सबिता नाहक, रूही साहू, अंजू साहू, सरिता साहू, राजुलु राजू, नितेश मिश्रा, सूर्यनाथ गौतम, बेनु नाग, रवि कश्यप, संतोष जायसवाल, कमलेश कुमार चोपड़ा, संतोष जायसवाल, आकाश कुमार यादव, अनिल साहू, विवेक सोनी, सरिता साहू, खुशबू वर्मा, अदिति शाकर, संजय कुमार बारले, राजू कुमार ऊके, मानस साहू सहित स्वच्छ भारत अभियान विभाग के सदस्य गणों ने अपनी महती भागीदारी प्रदान।
■■■ ■■■