- Home
- international
- शादी के बाद भी महिलाओं को उसके पति से चुरा लेते हैं इस जनजाति के मर्द, औरतों को भी छूट.
शादी के बाद भी महिलाओं को उसके पति से चुरा लेते हैं इस जनजाति के मर्द, औरतों को भी छूट.
शादी को दुनिया के हर समाज में बेहद अहम संस्कार माना जाता है. पुरुष और स्त्री के बीच परिवार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए इस बंधन को अलग-अलग देशों में अलग-अलग रूप दिए गए हैं. समय के साथ शादियों में भी बदलाव हुए हैं मगर कई आदिवासी जनजातियां आज भी पुराने वक्त की अपनी परंपराओं और मान्यताओं का पालन कर रही हैं. हालांकि ये परंपराएं आज को लोगों को अजीबोगरीब लग सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसी जनजाति के बारे में बताएंगे जहां वर्तमान लोगों के हिसाब से पुरुष और स्त्री के बीच रिश्ते काफी पेचीदा हैं. यहां पुरुष एक खास उत्सव के जरिए दूसरे की पत्नी को चुरा लेते हैं और महिलाओं को भी एक से ज्यादा पार्टनर्स रखने की छूट होती है.
अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में रहने वाली बंजारों की आदिवासी जनजाति वोदाबी दुनियाभर में अपनी अजीबोगरीब परंपरा के लिए फेमस है. इस जनजाति में महिलाओं को काफी छूट दी गई है. ये सहूलियतें ऐसी हैं जिसे शायद दुनिया की बाकी जगहों पर पाप की तरह देखा जाता है. यहां शादी और संबंधों के काफी अलग मायने हैं. सही है या गलत ये आपके ऊपर है मगर ये जनजाति शादी समारोह को वैसे नहीं देखती जैसे अन्य देशों में देखा जाता है.
पत्नी चुराने की प्रथा,
इस जनजाति की सबसे खास प्रथा है दूसरे मर्दों की पत्नी चुराना. यहां एक खास त्योहार मनाया जाता है जिसे याकी कहते हैं जो 10 दिनों तक चलता है. इस त्योहार को वाइफ स्टीलिंग फेस्टिवल भी कहा जाता है. त्योहार के दिन मर्द घंटों तैयार होते हैं और अजब-गजब वेशभूषा को अपनाते हैं. वो अपने चेहरे पर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर के मेकअप करते हैं और होठों पर पेंट लगते हैं जिससे उनके सफेद दांत और भी ज्यादा चमकें. यही नहीं, वो कई तरह के आभूषण भी पहनते हैं. पुरुषों द्वारा ये सजावट महिलाओं को आकर्षित करने के लिए की जाती है. इसके बाद वो महिलाओं के सामने अनोखा नृत्य करते हैं. ये महिलाएं अधिकतर शादीशुदा होती हैं. इन विवाहित महिलाओं के पास अधिकार होता है कि वो उन मर्दों में से किसी को भी अपने पार्टनर के तौर पर चुन लें. फिर पसंद आए मर्द ये या तो वो शादी कर के पहले पति को तलाक दे देती हैं या फिर दोनों पतियों को साथ रख लेती हैं.
औरतों के होते हैं कई पार्टनर,
फेस टू फेस अफ्रीका वेबसाइट के अनुसार त्योहार की रात महिलाएं अपने पार्टनर को चुनती हैं. वो एक से ज्यादा को भी चुन सकती हैं और उनके साथ संबंध बनाती हैं. पत्नियों को चुराने की ये प्रक्रिया इस तरह एक रात, कुछ रातें या फिर सारी जिंदगी शादी के रूप में चलती है. वेबसाइट के अनुसार महिला का पहला पति उसके परिवार वाले चुनते हैं और दूसरा वो खुद से इस त्योहार के जरिए चुन सकती है. अगर किसी महिला की शादी बदसूरत मर्द से हुई है और ये बात पति को मालूम है कि उसकी पत्नी उससे खुश नहीं है तो वो पत्नी को दूसरे मर्द के साथ संबंध बनाने की अनुमति दे देता है जिससे कि उनका खूबसूरत बच्चा हो.