■कविता आसपास. ■उज्ज्वल पाण्डेय.
3 years ago
105
0
♀ दो कविताएं.
♀ उज्ज्वल पाण्डेय.
【 धनबाद, झारखंड 】
1.रोटी
गेहूँ पाने को
किसने किया होगा बीजारोपण
सबसे पहले
धरती की गोद में
गेहूँ को पीस कर
सर्वप्रथम
किसने अविष्कार किया होगा
आटे का
आटे को सान कर पानी से
किसने गढ़ा होगा
लोईया
किसने तैयार की होगी शक्ल-ओ-सूरत
रोटी की
रोटी के लिए
पर्याप्त आँच
तय करने वाला
वह कौन होगा
आख़िर कौन होगा
वह देवता
या कि देवी
जिसने जन्म दिया
संसार के सबसे बड़े मज़हब
रोटी को।
2.उजाड़
एक विशाल वृक्ष
जब उखड़ता है
अपनी ज़मीन से
तब
वह साथ-साथ उजाड़ जाता है
कई पंक्षियों के आशियाने को
एक विशाल पेड़ के मरने के बाद
मर जाती
उस ख़ित्ते की छाँव भी
स्वतः ही।
■कवि संपर्क-
■82526 27135
●●● ●●●
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■कविता आसपास. ■गोविंद पाल.
Next Post ■कविता आसपास. ■जी एल चित्रकूटी.