- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्य आसपास : ■ऋतम्भरा साहित्य समिति का दीपावली मिलन समारोह. ■जनवरी-2022 में होगा वार्षिक समारोह.
■साहित्य आसपास : ■ऋतम्भरा साहित्य समिति का दीपावली मिलन समारोह. ■जनवरी-2022 में होगा वार्षिक समारोह.
♀ ऋतम्भरा साहित्य समिति का दीपावली मिलन समारोह प्रेस क्लब,कुम्हारी में मनाया गया.
♀ मुख्यअतिथि डामन लाल वर्मा, संस्था अध्य्क्ष नारायण वर्मा के सभापतित्व में साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया.
■महेश वर्मा,रंगकर्मी
■ऋतम्भरा साहित्य समिति का दीपावली मिलन समारोह प्रेस क्लब परिसर कुम्हारी में सोल्लास सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि कवि डामन लाल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने अपनी हिन्दी कविता में लोकमंगल की भावनाएं प्रस्तुत की.
संस्था अध्यक्ष नारायण वर्मा ने अध्यक्षीय आसंदी से सभी रचनाकारों को दीपोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हम दीपक बनकर समाज के अंधकार को दूर करें. उन्होंने संस्था का वार्षिक समारोह जनवरी 2022 में आयोजित किए जाने की घोषणा की.
सचिव सुरेश वाहने ने कोरोना काल में सभी रचनाकारों के स्वस्थ और दीर्घजीवी होने की कामना करते हुए सामयिक लघुकथा “अपराध बोध” का पाठ किया.
चिंतामणि साहू ने किसानों की दुनिया पर कविता पढ़ते हुए बेहतरीन बिंब खींचा. बिसरूराम कुर्रे ने दोहों की प्रस्तुति देकर लोक परंपरा को निभाया.
दूरदर्शन एंकर व रंगकर्मी महेश वर्मा प्रेरक लघुकथाओं से जीवन दर्शन के मर्म को हृदय तक पहुँचाने में सफल रहे. लखनलाल साहू ने अपने गीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया.
संचालन करते हुए नरेश विश्वकर्मा ने अपनी चुटीली व्यंग्य क्षणिकाएँ प्रस्तुत की. रवींद्र कुमार थापा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कविता पाठ किया.
इस अवसर पर सभी रचनाकारों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया. समारोह में मुख्य रूप से सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा, मोतीलाल श्रीवास्तव, विक्रमशाह ठाकुर, रघुनाथ देशमुख, रज्जाक अहमद, जगन्नाथ निषाद, दिनेश सिंह राजपूत की उपस्थिति रही.
【 ●सुरेश वाहने ●डॉ. नौशाद सिद्दीकी ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. 】
■■■ ■■■