■भिलाई शहर के गायक आरिफ़ खान को मिला अंतर्राष्ट्रीय मंच.
♀ छत्तीसगढ़ के तीन गायक की उपलब्धि,अंतरराष्ट्रीय काव्यप्रेमी मंच तंजानिया की प्रस्तुति में शामिल.
♀ आरिफ़ खान,रुखसार खान और वंदना शर्मा.
■भिलाई
शहर के मशहूर गायक आरिफ खान अपनी सहयोगी गायिकाओं के साथ अंतराष्ट्रीय पटल पर चमक रहे हैं। आरिफ और उनकी सहयोगी गायिकाएं उस अंतरराष्ट्रीय मंच का हिस्सा है, जिसके माध्यम से दुनिया भर के कलाकार जुड़े हैं और भविष्य में विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी है।
विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम भारत को जानें का आयोजन डॉ. ममता सैनी के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय काव्यप्रेमी मंच तन्जानिया कर रहा है। जिसमें पूरे विश्व से 50 से अधिक देश के 300 से अधिक कवि, साहित्यकार, गीतकार, सिंगर व अन्य हिस्सा ले रहे है। आयोजन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अनूप जलोटा ने किया। 37 दिन चलने बाले इस कार्यक्रम में कवियों व साहित्यकारों के माध्यम से भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के राज्यगीत व महिमा चौपाई दोहा का फेसबुक लाइव पर सीधा प्रसारण से हो रहा है।
आयोजन में इस्पात नगरी भिलाई के मशहूर गायक आरिफ खान, सहयोगी रुखसार खान भिलाई हुडको और रायपुर से वन्दना शर्मा इस मंच के माध्यम से पूरे विश्व मे अपने राज्य का नाम रौशन कर रहे है। छत्तीसगढ़ के ये तीनों कलाकार विश्व भर मे उन 6 गायको मे शामिल है जिनका योगदान मुख्य रुप से इन प्रस्तुतियों में रहा है। उल्लेखनीय है कि आरिफ खान मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से गायिकी क्षेत्र मे कई वर्षो से जुड़े हुए है। अपनी मीठी आवाज तथा आकर्षक प्रस्तुति से ना केवल अपने नगर अपितु पूरे राज्य मे प्रसिद्ध है।
आरिफ खान ने उत्तर प्रदेश, गोवा , छत्तीसगढ़ , दिल्ली , उड़ीसा ,मणिपुर तथा अपने देश भारत की महिमा गीत तथा दोहा चौपाई का संगीत निर्माण एवं गायन रुखसार खान एवं वन्दना शर्मा के सहयोग से किया है।
आरिफ खान ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को संकलित कर एक ग्रन्थ प्रकाशित किया जाएगा, इसके अलावा सभी रचनाकारों की चौपाइयों का गायन कर एक वीडियो एल्बम तैयार किया गया है।
■■■ ■■■