छत्तीसगढ़ : भिलाई, इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लि. के संचालक मंडल का चुनाव 28 नवंबर 2021 को
♀ इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लि. सेक्टर-6,भिलाई.
♀ संचालक मंडल का चुनाव 28 नवंबर 2021 को ‘बीएसपी इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल,सेक्टर-2भिलाई’ में.
♀ 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में.
■भिलाई
संचालक मंडल के 8 सामान्य पद के लिए 23,महिला वर्ग में 2 पद के लिए 4, अनुसूचित जाति वर्ग के 1 पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे रहने के बाद कुल-29 उम्मीदवार मैदान में अपने भाग्य को आज़माएंगे.
ये जानकारी सहकारिता निरीक्षक ए. के.सिंह ने दी.
पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद एक बार फिर एकता पैनल को मैदान में उतारा है.
■पूर्व अध्य्क्ष सुरेश चंद ने कहा- ‘पिछले कार्यकाल में हमने डूबत एवं कालातीत ऋण राशि लगभग 6 करोड़ वसूली कर संस्था के शुद्ध लाभ में बढ़ोत्तरी की है. भिलाई की एक मात्र सहकारी संस्था है, जो सदस्यों के लिए सप्ताह में सातों दिन कार्य दिवस करती है. संस्था को हमने पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकरण कर दिया है. संस्था की जमा सावधि [फिक्स डिपॉजिट] जीरो से 23 करोड़ तक पहुंचाने का कार्य हमारे कार्यकाल में हुआ है’.
सुरेश चंद ने कहा कि एक बार फिर ‘एकता पैनल’ की जीत सुनिश्चित करें तो हम विश्वास दिलाते हैं हम सहकारिता में ‘इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव सोसायटी लि.’ को ऊंचाई प्रदान करेंगे●