- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई इस्पात संयंत्र : नवंबर-2021 का कीर्तिमान.
■भिलाई इस्पात संयंत्र : नवंबर-2021 का कीर्तिमान.
■भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने माह नवम्बर, 2021 में बेस्ट नवम्बर माह के उत्पादन का नया कीर्तिमान दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है इन विभागों में शामिल हैं आरएमपी-3, सिंटर प्लांट्स, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, यूआरएम, बीआरएम तथा कोकओवन।
आरएमपी-3 ने बनाया नया रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-3 ने नवम्बर, 2021 में 31,095 टन का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन कर नवम्बर, 2020 में उत्पादित 24,632 टन मासिक उत्पादन के अपने ही कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया।
सिंटर प्लांट्स ने बनाया बेस्ट नवम्बर का रिकॉर्ड
सिंटर प्लांट-3 ने नवम्बर, 2021 में 4,77,564 टन सिंटर का मासिक उत्पादन कर नया कीर्तिमान रचते हुए नवम्बर, 2019 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 4,29,443 टन सिंटर को ध्वस्त किया। भिलाई इस्पात संयंत्र के दोनों सिंटर प्लांट्स ने नवम्बर, 2021 में कुल 6,88,247 टन सिंटर का मासिक उत्पादन कर नवम्बर, 2010 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 6,53,570 टन सिंटर उत्पादन के कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है।
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने किया बेस्ट नवम्बर
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने नवम्बर, 2021 में 2,31,042 टन हॉट मेटल का मासिक उत्पादन कर नवम्बर, 2019 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 2,13,091 टन हॉट मेटल को पछाड़ कर बेस्ट नवम्बर का नया कीर्तिमान रचा है।
एसएमएस-3 ने बनाये नये रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने नवम्बर, 2021 में 2,28,551 टन कास्ट स्टील प्रोडक्षन कर नवम्बर माह के लिये सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। एसएमएस-3 ने यह रिकॉर्ड नवम्बर, 2020 में 2,00,501 टन कास्ट स्टील प्रोडक्षन के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया है। एसएमएस-3 ने कुल कास्ट स्टील उत्पादन के साथ-साथ नवम्बर, 2021 में सर्वश्रेष्ठ 1,40,353 टन कास्ट बिलेट उत्पादन और 88,198 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाया है, जो कि नवम्बर, 2020 में उत्पादित 1,17,496 टन कास्ट बिलेट और 83,005 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन के रिकॉर्ड से अधिक है।
यूआरएम ने भी बनाया नया रिकार्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, यूआरएम ने नवम्बर, 2021 में 57,043 टन फिनिष्ड रेल का उत्पादन कर नवम्बर, 2020 में बनाये गये 55,239 टन फिनिष्ड रेल उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। यूआरएम ने नवम्बर, 2021 में 49,242 टन प्राइम रेल प्रोडक्षन कर नवम्बर, 2020 में 47,087 टन प्राइम रेल प्रोडक्षन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है। इसके साथ ही नवम्बर, 2021 में 57,727 टन लांग रेल प्रोडक्षन किया गया जो कि नवम्बर, 2019 के 53,339 टन लांग रेल प्रोडक्षन के पीछे छोड़ते हुए बनाया है।
बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
संयंत्र की अन्य मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने भी नवम्बर, 2021 में 63,759 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया बीआरएम ने यह रिकॉर्ड नवम्बर, 2020 में उत्पादित 37,976 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।
कोकओवन ने बनाया रिकॉर्ड
संयंत्र के कोकओवन बैटरी-11 ने नवम्बर, 2021 में औसत 90 ओवेन्स की पुषिंग का रिकॉर्ड बनाया जो नवम्बर, 2020 की औसत पुषिंग 89 ओवेन्स से ज्यादा है।
उच्च प्रबंधन ने दी बधाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा नवम्बर, 2021 माह में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेषक वक्र्स अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का सुपरिणाम है।
■■■ ■■■