- Home
- Chhattisgarh
- ■प्रेस क्लब कुम्हारी द्वारा वार्षिकोत्सव.
■प्रेस क्लब कुम्हारी द्वारा वार्षिकोत्सव.
■व्यख्यान एवं सम्मान.
■पाँच विभूतियों का सम्मान.
■सरस्वती विद्या मंदिर व उदय कान्वेंट स्कूल के बच्चे हुए पुरस्कृत.
■मुख्य अतिथि राजेश्वर सोनकर, नगरपालिका अध्यक्ष कुम्हारी.
■विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश दुबे कुलपति आईसीएफआई,मनमोहन सिंह ठाकुर छालीवुड कलाकार.
■प्रमुख वक्ता योगेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ हेड ‘सुदर्शन न्यूज़’.
♀ कुम्हारी
प्रेस क्लब कुम्हारी का रंगारंग वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह प्रेस क्लब परिसर में सोल्लास सम्पन्न हुआ. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
सरस्वती विद्या मंदिर व उदय कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसका संयोजन प्राचार्य जगभान यादव ने किया.
प्रेस क्लब का प्रतिवेदन सुरेश वाहने ने प्रस्तुत करते हुए क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी.
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्य्क्ष कुम्हारी मा. राजेश्वर सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा -“जीवन में माँ-बाप और गुरू को कभी नहीं भूलना चाहिए. उनका आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुँचाता है. उसी तरह कलम की ताकत से पत्रकार हमें समाज के सत्य का दर्शन कराता है.”
विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश दुबे, कुलपति आईसीएफएआई ने सारगर्भित बात रखते हुए कहा -“पत्रकार का प्रोफेशन सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण होता है. उन्हें जमीन, जमीन के नीचे और अंतरिक्ष की खबरों का संकलन करना होता है. ऐसे जोखिम भरे कार्य में संलग्न पत्रकारों को मेरा सैल्यूट है.” उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभिभूत होकर उन्हें नगद राशि से पुरस्कृत किया.
विशेष अतिथि छालीवुड खलनायक व एंकर मनमोहन सिंह ठाकुर ने कहा -“कलाकार और पत्रकार का जीवन भी चुनौतियों से भरा होता है. लेकिन हमें संघर्ष करते हुए तमाम चुनौतियों का सामना करना चाहिए, तभी सफलता हमारे कदम चूमेगी.” उन्होंने मुख्य अतिथि श्री सोनकर के फरमाइश पर अपने अभिनीत फिल्मों व क्राइम शो के वायरल संवादों की प्रस्तुति दी.
चुनौतियों में पत्रकारिता विषय पर प्रमुख वक्ता योगेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ हेड सुदर्शन न्यूज ने विस्तार से अपने विचार रखें. उन्होंने कहा -“पत्रकारों को आंखों से आंखें मिलाकर सवाल करना आना चाहिए. जहाँ अत्याचार हो रहा है, वहाँ मुखर होना होगा. हमारी चुनौतियाँ मीडिया संस्थानों से तो है ही, सोशल मीडिया भी पत्रकारिता की विश्वसनीयता के लिए चुनौतियाँ पेश कर रही है.” इस अवसर पर क्लब के सचिव संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अजय यादव, विधिक सलाहकार एड. विकास चौधरी व अन्य पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़े सवाल पूछे, जिसका सटीक उत्तर योगेश मिश्रा ने दिया.
प्रेस क्लब के अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने अध्यक्षीय आसंदी से पत्रकारों का आह्वान किया -“हम एकजुटता दिखाते हुए स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता करें. बिना किसी दबाव में आए सच्ची खबरें पाठकों तक पहुँचाएँ. आइये, हम हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को अक्षुण्ण बनाएं रखने मे योगदान दें.”
प्रेस क्लब की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले अंचल के विशिष्टजनों को शाल, सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष कोरोना काल में दिवंगत प्रेस क्लब कुम्हारी के पत्रकार साथी चन्द्रशेखर साहू की स्मृति में पत्रकारिता सम्मान शुरू किया गया है. यह पहला सम्मान वरिष्ठ पत्रकार डा. मोहन आनंद को प्रदान किया गया है.
अंतराष्ट्रीय पंथी पार्टी ग्राम लहंगा, जिला दुर्ग के संचालक व गायक बुधलाल बर्रे को उनकी दीर्घकालीन कला साधना के लिए सम्मान प्रदान किया गया.
सर्प मित्र व राज्य स्तरीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के विनर अवध बिहारी को वन्य जीव संरक्षण व सर्प के प्रति जनजागृति के लिए सम्मानित किया गया.
छालीवुड अभिनेता व छत्तीसगढ़ की सुपरहिट फिल्म “मोर छइंहा भुंईया” के खलनायक मनमोहन सिंह ठाकुर को छत्तीसगढ़ी फिल्मों में दिए गए दीर्घकालीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
सुदर्शन न्यूज के छत्तीसगढ़ हेड चर्चित युवा पत्रकार योगेश मिश्रा को विशेष विशेषज्ञ के रूप में दिए गए व्याख्यान के लिए प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किए गए.
समारोह का संचालन सुरेश वाहने व रविन्द्र थापा ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव संजय श्रीवास्तव ने किया.
समारोह में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, पत्रकार, पाठकगण व विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी, जिसमें प्रमुख रूप से सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा, पार्षद ओमनारायण वर्मा, अनुज शुक्ला, सतीश मेश्राम, नारायण वर्मा, राकेश सोनकर, रामबिहारी मिश्रा, ध्रुव नायक, सनत साहू, ऋषि साहू, संतोष महाराणा, शैलेन्द्र खरे, गजेन्द्र टेमरे, राजेन्द्र शाह, दिनेश सिंह ठाकुर, अंबादास देशमुख, परसराम साहू, विनय शर्मा, लेखराम साहू, प्रकाश गज्जब आदि शामिल हैं.
[ ●सुरेश वाहने ●डॉ. नौशाद सिद्दीकी , ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
●●● ●●●