जॉब ब्रेकिंग- फॉरेस्ट गार्ड के 200 से भी अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन.
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2021 से किया जा सकेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है. वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 का डिटेल विज्ञापन जल्द ही जारी करेगा. नोटिस के अनुसार छत्तीसगढ़ वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की 219 वैकेंसी है. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है.
आयु सीमा
छत्तीसगढ़ वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 26 होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. यथा समय परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी.
शारीरिक मापदंड
एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई (पुरुष)- 152 सेंटीमीटर
एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई (महिला)- 145 सेंटीमीटर
अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई
पुरुष- 163 सेंटीमीटर
महिला- 150 सेंटीमीटर
सीना बिना फुलाए (पुरुष)- 79 सेंटीमीटर
सीना बिना फुलाए (महिला)-74 सेंटीमीटर
सीना फुलाने के बाद (महिला/पुरुष)- कम से कम पांच सेंटीमीर फूलना चाहिए.