पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं सेविंग अकाउंट, जाने कितना मिलता है ब्याज, एटीएम कार्ड, ई-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ चेकबुक की सुविधा
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर मौजूदा समय में इंडीविजुअल और ज्वॉइंट अकाउंट्स पर सालाना 4.0 फीसदी ब्याज मौजूद है. पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति को न्यूनतम 500 रुपये की राशि देनी होगी. पोस्ट ऑफिस में एक वयस्क, दो वयस्क, नाबालिग की ओर से अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक सेविंग्स अकाउंट खोल सकता है. इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम पर भी बचत खाता खोल सकता है.
जाने योजना के फीचर्स के बारे में-
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में व्यक्ति केवल एक अकाउंट सिंगल अकाउंट के तौर पर खोल सकता है.
नाबालिग या 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग या कमजोर दिमाग का व्यक्ति के नाम पर केवल एक अकाउंट ही खोला जा सकता है.
ज्वॉइंट अकाउंट धारक की मौत हो जाने पर, जीवित व्यक्ति अकेला होल्डर होगा. अगर जीवित होल्डर का अपने नाम पर सिंगल अकाउंट मौजूद है, तो ज्वॉइंट अकाउंट को बंद करना होगा.
सिंगल से ज्वॉइंट अकाउंट या ज्वॉइंट से सिंगल अकाउंट में बदलने की इजाजत नहीं है.
अकाउंट खोलने के समय पर नॉमिनेशन अनिवार्य रखा गया है.
नाबालिग को बालिग हो जाने पर नया अकाउंट खोलने का फॉर्म और केवाईसी दस्तावेज संबंधित पोस्ट ऑफिस पर जमा कराने होंगे, जिससे अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर व्यक्ति को एटीएम कार्ड, ई-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ चेकबुक की सुविधा भी मिलती है.