- Home
- Chhattisgarh
- अच्छी ख़बर! छत्तीसगढ़ की महिलाओं को इंडियन रेलवे का बड़ा तोहफा, पढ़े पूरी खबर
अच्छी ख़बर! छत्तीसगढ़ की महिलाओं को इंडियन रेलवे का बड़ा तोहफा, पढ़े पूरी खबर
राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में महिलाओं की सुविधा के लिए आरक्षित क्षेत्र बनाया गया है, जिसमें केवल महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. राजनांदगांव प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में यह सुविधा महिलाओं को दी गई है. रेलवे की तरफ से दी गई इस सुविधा को पाकर महिलाओं के बीच एक सुकून भरी खुशी है. अब देर रात यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की असहजता का सामना नहीं करना पड़ेगा.
राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में महिलाओं की सुरक्षा सहित उनकी बेहतर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने आरक्षित सेफ बबल जोन बनाया गया है. यहां केवल महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति है. इस संबंध में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मैनेजर ऋषिकांत का कहना है कि रेलवे द्वारा महिलाओं को सुविधा देने के उद्देश्य से इस पिंक जोन की व्यवस्था की गई है.
राजनांदगांव शहर के रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 में यह सुविधा महिलाओं को दी गई है, जिसमें एक ही स्थान पर लगभग 20 महिलाएं बैठ सकती हैं.