- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : समाजसेवी संस्था ‘लीनेस क्लब,भिलाई’ द्वारा बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए किया शॉल का वितरण.
■छत्तीसगढ़ : समाजसेवी संस्था ‘लीनेस क्लब,भिलाई’ द्वारा बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए किया शॉल का वितरण.
■’लीनेस क्लब’ की अध्य्क्ष सीमा यादव हैं.
■सेना प्रमुख बिपिन रावत व दिवंगत सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
■भिलाई
समाजसेवी संस्था लीनेस क्लब भिलाई द्वारा ठंड के इस मौसम में गरीब व वंचित लोगों की सुरक्षा को देखते हुए विभिन्न पहल की जा रही है। इसी के अंतर्गत क्लब की ओर से अटल आवास जवाहर नगर में गरीब बुजुर्गों के बीच शॉल का वितरण किया गया। इस दौरान एक नि:शक्त बुजुर्ग को व्हील चेयर का भी वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष सीमा यादव ने बताया कि इस मौसम में बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचाना बेहद जरूरी है। इसलिए क्लब ने यह फैसला लिया था कि गरीब बस्तियों में बुजुर्गों के बीच शॉल का वितरण किया जाए।
उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से भविष्य में विभिन्न गरीब बस्तियों में गरम कपड़े वितरण का कार्य किया जाएगा। सहसचिव नंदिनी हिवसे ने बताया कि बस्तीवासियों ने इस पहल के लिए क्लब का आभार जताया। इस दौरान बस्तीवासियों के साथ मिल कर सेना प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत व उनके साथ दिवंगत हुए सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान क्लब की सदस्यों ने जनरल बिपिन रावत की देश के प्रति सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रीता कुखरानिया, वरिष्ठ सदस्य तृप्ता कौर, करुणा बंसल, उज्ज्वला सिंहल, लता गायकवाड़ व सुषमा अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।
●●● ●●●