साल खत्म होने से पहले ही निपटा लें यह जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
नए साल में कई नए तरीके के काम होंगे, जिन्हें हमें पूरा करना होगा। लेकिन अब भी कई सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कई सारे जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इन कामों को निपटा लिया जाए, नहीं तो साल खत्म होने के बाद इन लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना तक करना पड़ सकता है। इन कामों में पीएफ नॉमिनी से लेकर आईटीआर भरने तक जैसे कई अन्य काम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं.
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सभी लोगों को अपना आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। इस साल 31 दिसंबर से पहले आपको अपना आयकर रिटर्न का काम पूरा करना होगा, नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
ईपीएफओ विभाग की तरफ से सभी पीएफ धारकों को नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा गया है। जिसके तहत आपको अपने पीएफ अकाउंट में 31 दिसंबर से पहले नॉमिनी जोड़ना होगा, ताकि आपको पेंशन मिलने और खाते से पैसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत न आए.
जिन व्यापारियों की सालाना आय 10 करोड़ या उससे ज्यादा है, उन्हें आयकर रिटर्न के साथ ऑडिट रिपोर्ट भी देनी होती है। इसलिए इसकी भी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.
अगर आप इस साल के अंत तक होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपको खास ऑफर दे रहा है। इसके तहत 31 दिसंबर तक होम लोन लेने पर आपको 6.50 प्रतिशत की दर से ही ब्याज देना होगा।