- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन.
■छत्तीसगढ़ : स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन.
♀ स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदी नगर, हुडको,भिलाई.
♀ विभागाध्यक्ष [ गणित ] सहायक प्राध्यापक मीना मिश्रा ने राष्ट्रीय गणित दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
■भिलाई
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सहायक प्राध्यापक मीना मिश्रा विभागाध्यक्षगणित पर बताया श्री निवासा रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है मानवता के विकास में गणित का बहुत महत्त्व है, रामानुजन भारत के सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञों में से एक है। रामानुजन के योगदान से परिचित करवाने व गणित के प्रति चेतना करने उद्देश्य से गणित विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कहा इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जागृत होती है उनकी जिज्ञासा बढ़ती है जैसे विद्यार्थियों के मस्तिष्क से गणित का भय दूर होता है। गणित के उपयोग के आदत एवं कौशलो का विकास होता है। गणित के प्रश्नों को हल करने की विधि सीखते है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिये गणित विभाग को बधाई देते हुये कहा विद्यार्थियों की उपस्थिति गणित के प्रति उनकी अभिरुचि को प्रदर्शित करता है, इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी गणित के प्रश्नों को हल करने के तरीके सीखते है गणित के प्रति भय समाप्त होता है वे उनकी जटिलताओं को समझते है।
प्रश्न मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक सुश्री जानकी जंघेल एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री दीक्षा साहू ने किया उन्होंने सर्व प्रथम विद्यार्थियों को प्रश्न मंच के नियमो से परिचय कराया।
प्रश्न मंच तीन चरणों में संपन्न हुआ पहले चरण उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को चार समूह बनाया गया प्रत्येक समूह में तीन विद्यार्थी शामिल थे।
दूसरे चरण में प्रत्येक समूह से प्रश्न पूछे गए इन चरणों में नकारत्मकत्ताओ का प्रयोग किया गया। इस चरण के बाद तीन समूह आगे बढ़े व चौथे समूह प्रतियोगिता से बाहर हो गए। तीसरे चरण में विद्यार्थियों से गणित पहेली से प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता में पुरस्कृत विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है प्रथम- प्रमोद कुमार (एमएससी) प्रथम सेमेस्टर, पूनम चौहान (एमएससी), प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय – रीत कौर (एमएससी) प्रथम सेमेस्टर,दिशा मधरिया (एमएससी) प्रथम सेमेस्टर, गायत्री (एमएससी) तृतीय सेमेस्टर, तृतीय- संदीप कुमार (एमएससी) प्रथम सेमेस्टर, आशिया (एमएससी) तृतीय सेमेस्टर, गौरव चतुर्वेदी (बीएससी) द्वितीय सेमेस्टर।
■■■ ■■■