- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : सामयिक परिवेश छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन.
■छत्तीसगढ़ : सामयिक परिवेश छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन.
रायपुर
साहित्य और मानवता के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था सामयिक परिवेश अध्याय पत्रिका की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा बीते रविवार को एमराल्ड होटल रायपुर में भव्य काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
भारतीय संस्कृति के अनुसार मांँ वीणापाणी की पूजा अर्चना के साथ ही लोक गायक कवि दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया जी के मधुर कंठ स्वर से सरस्वती वंदना , द्रौपदी साहू द्वारा प्रदेश का राज गीत “अरपा पैरी” एवं पूर्णिमा तिवारी जी द्वारा मधुर स्वर में स्वागत गीत की प्रस्तुति के उपरांत नावेद रजा दुर्गवि के कुशल संचालन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
प्रथम पाली का कार्यक्रम परिचय के साथ-साथ मिलन समारोह और सम्मान समारोह में प्रथम पाली के सभी विशिष्ट अतिथियों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि आदरणीया सरला शर्मा हिंदी साहित्य समिति अध्यक्ष, श्री अरुण निगम पूर्व अध्यक्ष हिंदी साहित्य समिति एवं श्री आलोक नारंग हिंदी साहित्य समिति महासचिव सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में साहित्य की महत्ता, साहित्य का समाज को देन, एवं छत्तीसगढ़ के महान साहित्यकारों का उदाहरण देकर वर्तमान के सभी साहित्यकारों को देश समाज मानवता के प्रति समर्पित होकर मानव उत्थान उद्देश्य पूर्ति , मानव जीवन प्रेरणा पद साहित्य एवं निरंतर साहित्य सेवा द्वारा समाज सुधार पर जोर दिया गया |
जबकि द्वितीय पाली में सामयिक परिवेश छत्तीसगढ़ अध्याय के उपस्थित सभी कवियों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी कवियों ने अपनी अपनी मनमोहक रचना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय श्याम कुंँवर भारती, विशिष्ट अतिथि श्री अंजनी सुधाकर, श्री जुगेश चंद्र दास, श्री एम एल नत्थानी, श्री गुलाबचंद साव जी, आदरणीया वर्षा तिवारी जी एवं समस्त कवि गण आदरणीया सरोज साव कमल राज्य प्रभारी, कमलेश प्रसाद शर्मा बाबूजी, पूर्णिमा तिवारी, आदरणीया लता शर्मा जी, श्री दिलीप टिकरिहि जी, आ.द्रौपदी साहू, आ.नवेद रजा दुर्गवी, श्री रेखराम साहू, श्री गोपाल साहू, श्री दीपक महापात्रे, आ.तीजन सिन्हा एवं आदरणीया लक्ष्मी करियारे सहित सभी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सबके हृदय में स्थान बनाया। मुख्य अतिथि श्याम कुंँवर भारती जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सामयिक परिवेश पत्रिका का उद्देश्य एवं महान सामाजिक योगदान को विस्तार से बताया गया , उन्होंने कहा कि यह पत्रिका केवल साहित्यिक रचना ही नहीं करता अपितु समाज के किसी भी परिवार या व्यक्ति के ऊपर कोई कष्ट या संकट आने पर तन मन धन से सहयोग भी करता है एवं गरीब कन्याओं का विवाह भी कराते है।श्याम जी ने अपने मुखर वक्तव्य के बाद शहीदों को समर्पित देश भक्ति गीत गजल भी प्रस्तुत किया | उक्त कार्यक्रम के सूत्रधार राज्य प्रभारी सरोज साव कमल ने भी कविता पाठ के साथ ही सभी कवियों को समाज सुधार एवं सशक्त निडर होकर सत्यता पर रचना सृजित कर देश समाज एवं मानवतावादी साहित्य का निर्माण करने हेतु संदेश दिया। आदरणीय नवेद रजा दुर्गवी जी के कुशल संचालन आदरणीय दिलीप टिकरिहा जी, तीजन सिन्हा एवं सभी कवियों के विशिष्ट सहयोग से भव्य सम्मेलन कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ |
●●● ●●●