- Home
- Chhattisgarh
- ■जादूगर सम्राट शहंशाह भिलाई में. डायनासोर, लड़की और मंच पर 12 फ़ीट की मूर्ति तुरंत गायब करने सहित अनेकों हैरतअंगेज करतब.
■जादूगर सम्राट शहंशाह भिलाई में. डायनासोर, लड़की और मंच पर 12 फ़ीट की मूर्ति तुरंत गायब करने सहित अनेकों हैरतअंगेज करतब.
■भिलाई
कोरोना काल से उबरने के बाद भिलाई में लोगों के मनोरंजन के लिए नगर में पहली बार प्रसिद्ध जादूगर समा्रट शहंशाह का आगमन हुआ है। आगामी 24 दिसंबर से सेक्टर 2 गणेश पंडाल भिलाई विद्यालय के पास प्रतिदिन जादू का दो शो और रविवार तथा अवकाश के दिन 3 शो का आयोजन किया गया है, जिसका प्रदर्शन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे और शाम 6 बजे एवं रविवार तथा अवकाश के दिन 3 शो दोपहर 1 बजे, 3.30 बजे एवं शाम 6 बजे होगा। इसका शुभारंभ 24 दिसंबर को शाम 6 बजे होगा। उक्त जानकारी जादूगर सम्राट शहंशाह ने चर्चा के दौरान कही।
जादूगर सम्राट शहंशाह ने आगे बताया कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निवासी है वे लगभग 5 साल में देश के विभिन्न शहरों में जादूरूपी मनोरंजन की कला लोगों तक पहुंचा रहे है। लवकुश मिश्रा उर्फ जादूगर सम्राट शहंशाह ने आगे बताया कि वे जादू के क्षेत्र में इतने कम समय में ही अपने नये नये करतबों के कारण जादू के क्षेत्र में अलग ही मुकाम बनाये है।
जादूगर शहंशाह ने आगे कहा कि जादू से लोगों का स्वस्थ्य मनोरंजन ही नही बल्कि सामाजिक बुराईयों और कुनीतियों को खत्म करने का प्रयास भी किया जाता है। वे इन पांच सालों में 17 हजार से अधिक शो कर चुके हैं। जादूगर समा्रट शहंशाह अपने जादू से हकीकत में अपने जादुई मंच पर डायनासोर और 12 फीट की मूर्ति को मंच से देखते ही देखते गायब करने के साथ ही वे कई ऐसे करतब दिखाते है कि दर्शक एकदम रोमांचित हो उठते है। जादूगर सम्राट शहंशाह ने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि अब विज्ञान तकनीकि की सहायता से ही जादू दिखाया जाता है। आधुनिकता और इस इलेक्ट्रानिक युग में जादू का खेल अब कम होता जा रहा है। जादू में वास्तविकता अलग होगी है यह सिर्फ मनोरंजन के लिए ही होता है।
●●● ●●●