- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में फिर से बंद होंगे स्कूल ! जिन स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे वो स्कूल बंद… स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने..
छत्तीसगढ़ में फिर से बंद होंगे स्कूल ! जिन स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे वो स्कूल बंद… स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने..
3 years ago
1001
0
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल संचालन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने साफ कर दिया है कि जिन स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे वो स्कूल बंद होंगे। बता दें कि बीते दिनों रायगढ़ के नवोदय विद्यालय में 24 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना के मामले रायगढ़ से ही सामने आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कोविड नियंत्रण की 5 सदस्यीय टीम रायगढ़ के नवोदय विद्यालय जाएगी। जहां स्कूल में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की जांच की जाएगी। जिससे ये पता लगाया जा सके कि बच्चों में ओमिक्रॉन के कोई लक्षण या वे इस वेरिएंट की चपेट में तो नहीं आ गए हैं। इस बात की जांच के लिए बच्चों का सैंपल लेकर उसे भुवनेश्वर भेजा जाएगा। अब तक रायगढ़ नवोदय विद्यालय में 24 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पूरे जिले में 96 एक्टिव मरीज हैं।