बटन दबाते ही कुछ सेकेंड में बदल जाएगा पूरे के पूरे कार का कलर, कंपनी ने पेश की अब तक के शानदार तकनीक, पढ़े पूरी खबर
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW बीएमडब्ल्यू ने एक नई तकनीक पेश की है, जिसमें सिर्फ एक बटन दबाने से कार का रंग बदल जाता है। कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी घटना CES सीईएस 2022 में अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक कार आईएक्स के माध्यम से एक डेमो दिखाया। जहां बीएमडब्ल्यू ने कमाल का पेंट दिखाया, जहां कार का रंग अपने आप बदल रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में BMW iX इलेक्ट्रिक कार का रंग अपने आप बदलता नजर आ रहा है। शेयर वीडियो के मुताबिक, जर्मन ऑटोमेकर की यह पेंट स्कीम दो अलग-अलग रंगों के बीच स्विच कर सकती है। ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में BMW iX इलेक्ट्रिक कार अपने आप सफेद से गहरे भूरे रंग में बदलती नजर आ रही है। हालांकि कथित तौर पर इस तकनीक को कंपनी की ओर से पहले ही बता दिया गया था कि वे ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं, जिसकी मदद से बीएमडब्ल्यू की कारें एक बटन दबाते ही अपना रंग बदल सकेंगी।
बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीएमडब्ल्यू आईएक्स को 15 दिसंबर को लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक कार न सिर्फ देखने में शानदार है बल्कि पावर और रेंज में भी काफी अच्छी है। बीएमडब्ल्यू की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किमी तक चल सकती है। यह कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला ऑडी, मर्सिडीज जैसी इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों से है।
वहीं अगर इसे चार्ज करने की बात करें तो आप इस कार को 150 kW DC चार्जर से महज आधे घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपके पास 50 kW DC चार्जर है, तो यह हो सकता है पूर्णतःउर्जित। इसे चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग सकता है।