■भिलाई : आदर्श एकता मंच द्वारा सांई मंदिर सेक्टर-6 में वंचितों गरीबों जररूतमंदों को कम्बल वितरण.
♀ ‘आदर्श एकता मंच’ सर्वधर्म समभाव,वसुदैव कुटुम्बकम,विश्व बंधुत्व भावना पर आधारित मानव सेवा के साथ सामाजिक, पारिवारिक,सांस्कृतिक उत्थान और परस्पर सुख दुख में भागीदारी के लिए संचालित है.
♀ मुख्य अतिथि पूर्व सीएसपी वीरेन्द्र सतपथी थे
♀ वीरेन्द्र सतपथी ने कहा-‘आदर्श एकता मंच ने अपने सेवा कार्य से पूरे भिलाई में एक अलग पहचान बनाई’
■भिलाई
आदर्श एकता मंच सर्वधर्म समभाव,वसुदैव कुटुम्बकम, विश्व बंधुत्व भावना पर आधारित मानव सेवा के साथ सामाजिक,पारिवारिक, सांस्कृतिक उत्थान और परस्पर सुख दुख में भागीदारी के लिए संचालित है ।
आदर्श एकता मंच द्वारा मानव सेवा भावना के उद्देश्य से ठंड में
ठिठुरते वंचितों, गरीबों ,जरूरतमंदों को प्रतिवर्ष कम्बल वितरण सतत किया जाता है , इस वर्ष भी
गुरुवार 3 फरवरी 2022 को साईं बाबा मंदिर सेक्टर 6 में सन्ध्या 5 बजे आदर्श एकता मंच के तत्वावधान में वंचितों, गरीबों जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया।
मानव सेवा के इस पुनीत अवसर पर आदर्श एकता मंच की कार्यकारिणी के सदस्य भारी तादात में सम्मिलित हुए ।इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व सी एस पी श्री सतपथी साहब थे ।इस अवसर उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के लिए आदर्श एकता मंच ने अपने अपने सेवा कार्य से पूरे भिलाई में एक अलग पहचान बनाई है जिसे कम शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता ।
मानव सेवा के लिए समर्पित इस आयोजन में सर्व श्री अध्यक्ष संतोष किचलू, टी आर कन्नौजे,परमेश्वर वैष्णव,प्रभाकर वानखेड़े,बलकार सिंह भट्टी,राधा कांत पांडे,,मुकेश तिवारी, वामन राव भराडे, प्रदीप भट्टाचार्य, राम सुंदर मूर्ति,ताम्रध्वज सिन्हा,मनीष कुमार,राज कुमार, राजेश चौहान, मोजी राम ,बी जी कारे, आर के शर्मा, सोम सिंह कतलम, उमा चरण साहू,तरुण शर्मा,देवेंद्र कुमार दुबे,विपिन बिहारी मिश्रा, जय प्रकाश, दीना नाथ, विनय कुमार,धाडसे, खेम चौधरी, सी के पटेल ,लाल सिंह,अशोक कुमार,डी एल साहू,जया रेड्डी, सरसवती धानेश्वर, विजय लक्ष्मी,ईशा मुदलियार,करुणा राव आदि अनेक सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।
■■■ ■■■