■भिलाई : अंचल के साहित्यकार गोविंद पाल के सुपुत्र प्लावनजीत पाल सी.ए. बने.
3 years ago
433
0
■भिलाई
आज दिनांक 10-02-22 को सी. ए. फाईनल का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें सी. ए. के छात्र प्लावनजीत पाल इस साल सी. ए. (जी. एस. टी. न्यू कोर्स) के साथ सी. ए. फाईनल एक्जाम दिया था जिसमें उन्होंने रिकार्ड नंबरों से पास होकर 2022 से (जी एस टी स्पेशलिस्ट) सी. ए. बन गए हैं। विदित हो कि *सी. ए. प्लावनजीत पाल अंचल के जाने – माने अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार गोविंद पाल के सुपुत्र है। प्लावनजीत पाल छात्र जीवन से ही होनहार, मेहनती रहे जो कि धैर्य के साथ अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुए बहुत ही अच्छे नंबरों से ग्रेजुएशन के साथ- साथ 2022 में बेहतरीन नंबर लेकर सी. ए. डिग्री भी हासिल की।
■■■ ■■■