- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : वाणी वाचन-श्रवण पुर्नवास केंद्र[स्पीच थेरेपी] की पहचान राष्ट्रीय हो-बृजमोहन अग्रवाल.
■छत्तीसगढ़ : वाणी वाचन-श्रवण पुर्नवास केंद्र[स्पीच थेरेपी] की पहचान राष्ट्रीय हो-बृजमोहन अग्रवाल.
♀ छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – ‘गैर सरकारी संस्था द्वारा राजधानी रायपुर में संचालित वाणी वाचन-श्रवण पुनर्वास केन्द्र स्पीच थेरेपी की पहचान राष्ट्रीय बनाए जाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए’.
■रायपुर
पूर्व मंत्री, भाजपा विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गैर सरकारी संस्था द्वारा राजधानी रायपुर में संचालित वाणी वाचन-श्रवण पुनर्वास केन्द्र (स्पीच थेरेपी) की पहचान राष्ट्रीय बनाए जाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि श्रवण बाधित बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने संस्था के वर्तमान प्रदर्शन की सराहना की, साथ ही संस्था की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए दान-दाताओं, समाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों से मुक्तहस्त से दान देने की अपील की।
श्री अग्रवाल आज छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि सप्रे शाला मैदान में संचालित पुनर्वास केन्द्र छत्तीसगढ़ का एकमात्र स्पीच थेरेपी सेंटर है। वर्तमान में इस सेंटर में 22 श्रवण बाधित बच्चे उपचार करा रहे हैं। इस केन्द्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की टेस्टिंग करा कर बोलना और सुनना सिखाया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्था का प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश एवं देश के स्तर पर किया जाए, ताकि न्यूनतम राशि में उपलब्ध इस चिकित्सा से गरीब से गरीब अभिभावक भी लाभान्वित हो सकें और अपने बच्चे का भविष्य सुधार सकें।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि केन्द्र में बेरा मशीन के लिए जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती ने 8 लाख रुपए, महेन्द्र अग्रवाल सचिव जैतूसाव मठ ने व्यक्तिगत स्तर पर 51 हजार रुपए, पूर्व महासचिव मोहन चोपड़ा ने 51 हजार रुपए, स्थानीय सांसद सुनील सोनी ने 5 लाख रुपए, सत्यनारायण शर्मा ने विधायक निधि से 10 लाख तथा बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जबकि सोम प्रकाश सिंह ठाकुर लगातार छोटी-छोटी मासिक किस्तों में 1 लाख रुपए देने का संकल्प लिया है, जो चल रहा है।
आज की बैठक में स्थाई समिति का अनुमोदन वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 का आय व्यय विवरण स्वीकृत हुआ और आगामी बजट प्रस्ताव 2022-23 को पारित किया गया। बैठक के अंत में पूर्व महासचिव स्व. सोहनलाल डागा को श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में उपाध्यक्ष चंद्रेश शाह, पूर्व महासचिव मोहन चोपड़ा, महासचिव डॉ.अशोक त्रिपाठी, संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा जैन व प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जे.पी.साबू तथा कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र निगम उपस्थित थे।
[ राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■