शहीद भगत सिंह को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा…, सोशल मीडिया में मचा बवाल, हो रहा एकतरफा विरोध
अरविन्द केजरीवाल पर लगाए जा रहे आरोपो को लेकर केजरीवाल आज खुल कर सामने आ रहे है। पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और बीजेपी को जवाब दिया और पूछा अगर मै आतंकवादी हूँ तो कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।
साथ ही कवि कुमार विश्वास के बयान को नकारते हुए कहा की वो हास्य कवि है कुछ भी कह सकते है उनकी बातो को बीजेपी और कांग्रेस ने सच मान लिया है। सारे भ्रस्टाचारी मिल कर मुछे हराने की कोशिश कर रहे है।
पर जवाब देते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह किया की सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है बहुत लोग उनका विरोध करने लगे है दरअसल उन्होंने ट्वीट में खुद को भगत सिंह का चेला बताया जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा
“हमें आपत्ति है
अरविंद केजरीवाल
खुद की तुलना शहीद भगत सिंह से कर रहे हैं।
ड्रग कारोबार में कुख्यात अपराधी मजीठिया से केजरीवाल ने माफी मांगी उसने वोट के लिए पंजाब विरोधी आतंकवादियों से भी सांठ-गांठ की।
शहीद भगत सिंह से अपनी तुलना करना हमारे राष्ट्रीय नायक का अपमान है!”
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर में लिखा की,
“ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं
मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है,अस्पताल बनवाता है,बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूँ
अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे।इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ”