DGCI ने इस कोरोना वैक्सीन को दी आपात मंजूरी, अब 12 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता हुआ साफ
DGCI ने बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbevax) को 12-18 साल के बच्चों के लिए उपयोग को मंजूरी दे दी है। इससे 12-18 साल के बच्चों के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दें कि कॉर्बेवैक्स भारत के विकसित पहला रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन(RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। इसे तमाम परीक्षणों के बाद ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की ओर से, 12 से 18 आयु वर्ग के लोगों पर आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।
आपको बता दें कि अभी देश में 15-18 वर्ष के बच्चों को टीका देने का काम जोरों से चल रहा है। जल्द ही इसका शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुऱ मंडाविया ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी।
अब कोर्बेवैक्स की मंजूरी के बाद 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को भी टीका लगाने का काम शुरु हो जाएगा। वैसे देश में कोरोना के मामले लगतार घट रहे हैं। लेकिन भविष्य में किसी नये वायरस से अपने बच्चों को बचाने के लिए सभी का टीकाकरण आवश्यक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात की चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस कहीं जानेवाला नहीं है, बल्कि अलग-अलग रुप में लगातार सामने आता रहेगा। ऐसे में सभी का टीकाकरण इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।