■फ़िल्म : भिलाई के निर्देशक शिराज हेनरी की फ़िल्म ‘लिटिल ब्वाय’ को मिले राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित.
■शिराज हेनरी को बेस्ट डायरेक्टर, फ़िल्म को बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट फीचर फिल्म,बेस्ट डायलॉग राइटर का अवॉर्ड.
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई से मुंबई फिल्मी दुनिया में सक्रिय प्रसिद्ध निर्देशक शिराज हेनरी की फिल्म ‘लिटिल ब्वाय’ को हाल ही में महत्वपूर्ण अवार्ड मिले हैं। शिराज ने अपनी यह उपलब्धि बांटते हुए बताया कि पूर्वोत्तर से अरूणाचल प्रदेश के एटा नगर की एक शख्सियत पर आधारित इस आत्मकथात्मक फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला है।
उन्होंने बताया कि हाल में ही एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लिटिल ब्वॉय फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह दोनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 फरवरी को दार्जिलिंग सिलीगुड़ी में आयोजित किए गए। इसी तरह हाल में ही मुंबई के मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) में शिराज हेनरी को बेस्ट स्क्रीन प्ले एंड डायलॉग राइटर का अवार्ड भी मिल चुका है।
इस फिल्म के निर्माता यमलाम अचुंग और रेबेका चंगकीजा सीमा हैं। वहीं शिराज ने निर्देशन के साथ इस फिल्म का लेखन भी किया है। इस फिल्म में चार बेहतरीन गाने हैं जिन्हें सोनू निगम, आस्किंग देव नेगी, केडी व एमडी ने गाये है। इस फिल्म में यजुवेंद्र प्रताप सिंह, रश्मि मिश्रा, शिशिर शर्मा, शुजो जोकोई, रोज लोंगचर, सुशील शर्मा ,एहसान खान इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के कई प्रमुख कलाकारों ने अभिनय किया है।
शिराज ने बताया कि हाल के इन तीन अवार्ड के अलावा उनकी यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन का स्टेटस पा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूर्वोत्तर सहित देश के कुछ हिस्सों में थिएटर पर रिलीज हो चुकी है पर कोविड के चलते पूरे भारत में इसका प्रसारण नहीं हो पाया। जल्द ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा।
शिराज ने बताया कि निर्माता रेबेका चंगकीजा सीमा मूल रूप से नागालैंड से है और वह उत्तर पूर्वी टैलेंट को अपनी हर फिल्म में न सिर्फ ब्रेक देती हैं बल्कि प्रमोट भी करती हैं। उन्होंने बताया कि लिटिल ब्वायज फिल्म आत्मकथात्मक है। जिसमें एक बच्चा अपनी छोटी उम्र में पिता को खोने के बाद संघर्ष के बूते पर एक अलग मकाम हासिल करता है।
उल्लेखनीय है कि शिराज ने 17 साल पहले मुंबई जाकर फिल्मी दुनिया में निर्देशन के अलावा फैशन फोटोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। वे प्रसिद्ध अभिनेत्री जीनत अमान सहित कई बड़ी हस्तियों के आफिशयल फोटोग्राफर हैं। शिराज की पहली फिल्म द डार्क सीक्रेट ऑफ टोनही थी। इसके बाद उन्होंने बियांड द थर्ड काइंड फिल्म का निर्देशन किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया। इस साल शिराज हेनरी की 5 फिल्में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा उनका एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी शुरू होने जा रहा है जिसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में की जाएगी। इस साल उनके दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग वह सिक्किम में करने वाले हैं।
■■■ ■■■