■भिलाई खबर : भिलाई नगर निगम वार्ड-13 साकेत नगर,कोहका में कई सालों से संचालित शराब दुकान हटाये जाने की मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
■भाकपा-माले लिबरेशन के जिला कमेटी सदस्य श्यामलाल साहू ने क्या कहा,लिंक को खोलकर पढ़ें-
■भिलाई
भिलाई नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर- 13 साकेत नगर, कोहका निवासियों ने साकेत नगर की सड़क नंबर- 4 के बायपास को पूरी तरह जाम कर पिछले कई सालों से संचालित देशी शराब दुकान को मुहल्ले से तत्काल हटाए जाने की मांग को लेकर जिला कार्यालय दुर्ग पहुँचकर जनदर्शन कार्यक्रम में जिलाधीश को तीन सेट में ज्ञापन सौंपा और अपनी बातें रखीं। ज्ञापन की अलग-अलग प्रतियाँ जिलाधीश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री के नाम पर सौंपे गए।
तत्संबंध में प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर भाकपा-माले लिबरेशन के जिला कमेटी सदस्य श्याम लाल साहू ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से यह शराब दुकान वहाँ संचालित हो रही है। जब यह दुकान शुरू हुई तब वहाँ पर मात्र चार मकान बने थे, लेकिन अब सड़क नंबर- 4 लगभग पूरी तरह मकानों से पूर्ण हो गया है और मकानों में लोग भी रहने लगे हैं। शराब दुकान की वजह से मुहल्ले में चोर-उचक्कों व मवालियों की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं जिससे मुहल्लेवासी भय व दहशत में हैं। मुहल्लेवासियों ने इसके पहले निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पास कई बार शिकायत की थी और शराब दुकान अन्यत्र मुहल्ले से दूर हटाने की मांग भी की थी जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
श्याम लाल साहू ने बताया कि प्रशासन के उदासीन रवैय्ये से लोगों में लगातार आक्रोश पनपता रहा और आज उन्होंने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मुहल्ले में संचालित इस शराब दुकान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शिवजी का मंदिर है जहाँ मुहल्लेवासियों का अक्सर जाना होता है। उससे कुछ ही दूरी पर इंदू आई टी स्कूल है और उससे कुछ दूरी पर रूंगटा डेंटल व इंजीनियरिंग कॉलेज भी है और उस शराब दुकान से सभी प्रभावित हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अगर उक्त शराब दुकान मुहल्ले से जल्द नहीं हटाया गया तो अब मुहल्लेवासी चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करने मजबूर होंगे। उन्होंने शासन और प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित होगी उसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
■■■ ■■■