- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई इस्पात संयंत्र : एस एम एस-2. ■सेवानिवृत्त की स्मरणीय बेला में साहित्यकार परमेश्वर वैष्णव का आत्मीय अभिनंदन.
■भिलाई इस्पात संयंत्र : एस एम एस-2. ■सेवानिवृत्त की स्मरणीय बेला में साहित्यकार परमेश्वर वैष्णव का आत्मीय अभिनंदन.
♀ एसएमएस-2,भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त साहित्यकार परमेश्वर वैष्णव.
♀ मुख्यअतिथि अनिल कुमार बसक [पूर्व उपमहाप्रबंधक].
♀ विशिष्ट अतिथि एस के महापात्रा [उपमहाप्रबंधक], एस के निखारे [सहायक महाप्रबंधक], बी के दीक्षित [सहायक महाप्रबंधक].
♀ विशिष्ट अतिथि सी बी राव [प्रबंधक], संजय गुप्ता [प्रबंधक],प्रदीप भट्टाचार्य [संपादक ‘छत्तीसगढ़ आसपास’].
♂ संचालन शैलेंद्र शेंडे
♂ परिचय उद्बोधन कौशल कुमार भोई.
■भिलाई
सेवानिवृति की स्मरणीय बेला में एस एम एस 2 बी एस पी विभाग के अधिकारी , कर्मचारी साथियों ने आने प्रिय साथी साहित्यकार परमेश्वर वैष्णव का आत्मीय अभिनन्दन किया ।
यादगार मधुर मिलन के इस आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व उपमहाप्रबंधक श्री अनिल कुमार बसक जी जी ने कहा कि वैष्णव जी का स्वभाव मिलनसार,हँसमुख और प्रकृति प्रेम से भरा है यही उनके स्वास्थ्य का राज है ,विशिष्ट अतिथि उपमहाप्रबंधक श्री एस के महापात्रा जी ने कहा हमेशा मुस्कुराने वाले वैष्णव जी
सदा यूँ ही स्वस्थ रहें , सहायक महाप्रबंधक श्री एस के निखारे जी , व सहायक महाप्रबंधक श्री बी के दीक्षित जी ने कहा कि वैष्णव जी लगते नहीं कि वे अब रिटायर जो गए वे बहुत अल्हड़ बाल मन से रहते हैं इसी चंचल स्वभाव से वे स्वस्थ बने हुए है ।विशिष्ट अतिथि द्वय प्रबंधक श्री सी बी राव जी ,प्रबंधक संजय गुप्ता जी ने स्वस्थ भावी जीवन की शुभकामना प्रस्तुत की,विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ आसपास पत्रिका के सम्पादक श्री प्रदीप भट्टाचार्य जी ने कहा वैष्णव जी मेरे बाल सखा है वे मिलकर रहिए खिलकर रहिए का काव्य लिखकर सबको परस्पर जुड़े रहने का आग्रह करते हैं ।
आयोजन के आरम्भ में वरिष्ठ सेवानिवृत साथी श्री कौशल कुमार भोई ने वैष्णव जी के व्यक्तित्व व सेवाकाल के शानदार सुनहरे पलों को यादगार परिचय दिया।
इस प्रतिष्ठित मिलन समारोह का काव्यमय कुशल संचालन युवा साथी श्री शैलेंड शेंडे ने किया अंत में कवि परमेश्वर वैष्णव ने अपनी सफलताओं का श्रेय अपने श्रध्देय अधिकारी और अभिन्न सहकर्मी साथियों को देते हुए सबका हृदय से आभार मानकर कहा कि
” दोस्त ही दौलत है दोस्त बिन यहां क्या है
दोस्तों से ही हँसमुख लगती ये दुनिया है ।”
इस प्रतिष्ठित आयोजन में सर्व श्री कौशल कुमार भोई,संजय बड़ीखाये,संजय मेश्राम,रामानन्द शुक्ला,संत राम ,नेत राम सोनवानी,एन के ठाकुर,शेख जसमुद्दीन,एच एल साहू,सुभाष राम,मुन्ना मेश्राम, नेक राम,डाकेश्वर परगनिहा,नागभूषण राव,दिनेश चौहान,शंकर राव,सुरेश चौहान,जे के वर्मा,हरजीत,अशोक भोंसले,सतीश बड़वई,राजेन्द्र कुमार पांडे आदि अनेक साथियों ने सम्मिलित होकर शुभकामनाएँ प्रस्तुत की ।
■■■ ■■■