■फैसला : आपत्तिजनक मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं.
3 years ago
283
0
♀ व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर हाईकोर्ट का फैसला
♀ आपत्तिजनक मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं है
♀ ग्रुप में पोस्ट पर एडमिन का नियंत्रण नहीं होता
♀ एडमिन आईटी अधिनियम के तहत मध्यस्थ नहीं हो सकता
♀ मैसेज को मॉडरेट या सेंसर नहीं कर सकता एडमिन
‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में जो ‘एडमिन’ होते हैं, उनके लिए राहतभरी खबर है.
केरल हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि किसी भी ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में आने वाले किसी भी आपत्तिजनक मैसेज के लिए ‘ग्रुप एडमिन’ परोक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होगा.
कोर्ट ने यह फैसला एक मामले की सुनवाई के बाद सुनाया●
■■■ ■■■
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■’छत्तीसगढ़ आसपास :मार्च – 2022 कैलेंडर.