■प्रख्यात कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंगा राव चीन में सम्मानित.
■भिलाई
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त अफसर और प्रख्यात कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंगा राव के एक कार्टून को चीन में विशेष सम्मान मिला है। दुनिया भर के 36 देशों के तीन हजार कार्टून के बीच उनकी कला को चीन ने सम्मानित किया है। उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के साथ 2 हजार युआन (चीनी मुद्रा) भी प्रदान की गई है। इस वर्ष 10 सितंबर से 25 सितंबर तक चीन के हांगजू में होने वाले प्रतिष्ठित एशियाई खेलों में राव का यह कार्टून प्रदर्शित किया जाएगा। राव ने इस सम्मान के लिए आभार जताया है।
राव ने बताया कि उन्होंने यह कार्टून मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया में बढ़ती सहभागिता के दुष्परिणाम को दर्शाया था कि किस तरह बच्चे से लेकर बड़े तक इसकी गिरफ्त में आ गए हैं। जिससे न सिर्फ खेल बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारा प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। राव ने बताया कि दुनिया भर के 30 कार्टून के साथ उनके कार्टून को ‘एक्सीलेंस वर्क्स’ श्रेणी में चुना गया और चीन की पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी ‘खेल हास्य-2022’ के प्रतिष्ठित ‘माननीय उल्लेख’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि हांगज़ू में होने वाले 19 वें एशियाई खेलों में उनके इस कार्टून को प्रदर्शित किया जाएगा, वहीं इस कार्टून के साथ उनका एक वीडियो भी वहां लोग देख पाएंगे। जिसे हाल ही में उन्होंने रिकार्ड कर चीन भेजा है। इस वीडियो में उन्होंने अपना परिचय और अपनी कला पर बात रखी है।
राव ने अपनी इस सफलता का श्रेय भिलाई शहर को दिया है। उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में सेवा के दौरान मैनेजमेंट के मिले प्रोत्साहन की वजह से वह अपनी कला को परवान चढ़ा पाए और अब तक इसी की बदौलत ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल हो रहे हैं।
●●● ●●●